नए साल में मुंबईकरों को सरकार की तरफ़ से मिला है ख़ास तोहफ़ा, जी हां मुंबई अब हाई-फाई से बन गया है वाई-फाई (Wi-Fi). महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबईकरों को वाई-फाई की सुविधा देकर मुंबई को स्मार्ट सिटी बनाने की प्रक्रिया को एक क़दम और आगे बढ़ाया है.
9 जनवरी को मुंबई में 500 स्थानों पर फ्री वाई फाई (Wi-Fi) की शुरुआत हुई. ये फ्री वाई फाई हॉट स्पॉट पुलिस आयुक्त कार्यालय, विधानभवन, बांद्रा में कलानगर, मुंबई हाईकोर्ट समेत पूर्वी व पश्चिमी उपनगरों में कई जगह शुरू किए गए हैं.
मुंबईकरों को यह सुविधा मुंबई सिटी सर्विलांस प्रोजेक्ट के लिए बनाए गए इंफ्रास्ट्रक्चर के ज़रिए मुहैया कराई जा रही है. यह प्रोजेक्ट 2 अक्टूबर, 2016 से अस्तित्व में आया था और इसके लिए एमएमआरडीए ने 194 करोड़ रुपए का फंड भी उपलब्ध कराया है.
बकौल मुख्यमंत्री आगामी 1 मई तक मुंबई में कुल 1200 जगहों पर मुफ़्त वाई-फाई हॉट स्पॉट बना दिए जाएंगे.
राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…
ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…
छोटे परदे के सेलिब्रेट कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने साल 2023 में बेबी…
भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…
माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है ये मालुम…
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…