Categories: Tech UpdatesOthers

क्या हैं आईफोन 7 के नए फीचर्स? (smart features of iPhone 7)

स्टेटस सिंबल बन चुके आईफोन 7 का सबको बेसब्री से इंतज़ार था. पूरी दुनिया की तरह भारत में भी आईफोन के दीवानों की कमी नहीं…

स्टेटस सिंबल बन चुके आईफोन 7 का सबको बेसब्री से इंतज़ार था. पूरी दुनिया की तरह भारत में भी आईफोन के दीवानों की कमी नहीं और इस बार तो कुछ ख़ास ही रहा इंतज़ार, क्योंकि कंपनी ने आईफोन 7 में जोड़े हैं कई नए फीचर्स. भारत में भी आईफोन7 लॉन्च हो चुका है, तो आइए जानते हैं, क्या कुछ है इसमें ख़ास? iPhone 7

 

– आईफोन 7 पहली बार 32 जीबी के मिनिमम मेमोरी से साथ लॉन्च हुआ है.
– इसमें दो नए कलर्स हैं- मैट ब्लैक और जेट ग्लॉसी ब्लैक.
– इसका ए 10 फ्यूज़न प्रोसेसर आईफोन 6 के मुकाबले 40 गुना ज़्यादा फास्ट है.
– इसमें क्वाड एलईडी ट्रू टोन फ्लैश भी दिया गया है.
– सेल्फी के शौक़ीनों के लिए ख़ास 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

– कैमरा 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ दो रियर कैमरे भी हैं, जिसमें पहला वाइड एंगल लेंस है, जबकि दूसरा टेलीफोटो का काम करता है. और सबसे ख़ास बात यह कि यह 10x तक ज़ूम करता है.
– आईफोन 7 में हेडफोन जैक नहीं है, बल्कि उसकी जगह कंपनी ने ऑडियो के लिए लाइटिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया है.
– इसकी एक और ख़ास बात है इसका रेटिना एचडी डिस्प्ले. जी हां, कंपनी का दावा है कि इसके हाई डेफिनेशन फीचर्स के कारण यह पहले से 25% ज़्यादा ब्राइट और आकर्षक लगता है.
– आईफोन 7 को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया गया है यानि अब न पानी में गिरने का डर और न ही बार-बार धूल साफ़ करने की झंझट.
– साथ ही इसके होम बटन में भी बदलाव हुआ है. अब यह एप्पल के टैप्टिक इंजन पर चलेगा यानी यह मैकबुक के ट्रैकपैड जैसा काम करेगा. इसे आपको क्लिक नहीं करना होगा, बल्कि प्रेस करना होगा.
– शैलेंद्र सिंह

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli