Others

क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित रखने के स्मार्ट तरीक़े 


ज़िंदगी को आसान बनाने वाले क्रेडिट कार्ड के ग़लत इस्तेमाल से कई बार आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं. यदि आप प्लास्टिक मनी का सही और सुरक्षित इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.

  • क्रेडिट कार्ड मिलते ही सबसे पहले उस पर अपना साइन करें. इससे यदि कोई आपके कार्ड का ग़लत इस्तेमाल करने की कोशिश करता है, तो उसे आपके साइन की नकल करनी होगी.
  • कार्ड से संबंधित सभी जानकारी अपने पास नोट करके रखें, जैसे- कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट, कार्ड कंपनी का नंबर और पता.
  • कार्ड के दोनों तरफ की फोटोकॉपी कराके रखें. इससे ग़ुम हो जाने पर कार्ड ब्लॉक कराने में आसानी होगी.
  • एटीएम स्लिप, कैंसल किए हुए चेक, बैंक स्टेटमेंट और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट यदि इस्तेमाल में नहीं आ रहे हैं, तो उन्हें फाड़कर फेंक दें. यूं ही मोड़कर फेंकना ख़तरनाक हो सकता है.
  • अपने पुराने गैजेट या फोन को फेंकने/बेचने से पहले उसके सारे डेटा डिलीट कर दें. बैंक से आए एसएमएस और ईमेल से भी कोई आपकी जानकारी चुराकर आपके अकाउंट का ग़लत इस्तेमाल कर सकता है.
  • क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर पासवर्ड डालने के लिए हमेशा वर्चुअल कीबोर्ड का इस्तेमाल करें.
  • कुछ समय के अंतराल पर पासवर्ड बदलते रहें. हर जगह एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे हैकर्स के लिए पासवर्ड का पता लगाना आसान हो जाता है.
  • कोई भी साइट इस्तेमाल करने से पहले उसके यूआरएल को अच्छी तरह जांच लें. यदि यूआरएल में ऽ का साइन नज़र आए, तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि कई नकली साइट्स में इस सिंबल का इस्तेमाल किया जाता है.
  • यदि किसी वेबसाइट में डोमेन नेम की बजाय http://192.134.2.1 जैसा न्यूमेरिकल एड्रेस दिखाई दे, तो भी सावधान हो जाएं.
  • आप जिन वेबसाइट्स का हमेशा इस्तेमाल करते हैं, उन्हें बुकमार्क कर लें और अपने पर्सनल कंप्यूटर पर ही खोलें.
  • कोई भी साइट बंद करने से पहले उससे लॉगआउट हो जाएं, फिर साइट बंद करें.
  • आपने देखा होगा कि कई साइट्स खोलने पर ऊपर मैसेज आता है कि क्या आप यूज़र नेम और पासवर्ड सेव करना चाहते हैं? ग़लती से भी यस न करें.
  • आप जितनी बार लॉगिन करें उतनी बार यूज़र नेम और पासवर्ड डालें. किसी भी साइट पर ये जानकारी सेव करना आपके लिए ख़तरनाक हो सकता है.
  • यदि आप अपना कंप्यूटर अपने दोस्त या किसी अन्य के साथ शेयर करते हैं, तो ब्राउज़र केश और हिस्ट्री को हर सेशन के बाद डिलीट कर दें.
  • कार्ड से शॉपिंग करते व़क्त ट्रांजेक्शन के समय अलर्ट रहें. दुकानदार को कार्ड देते समय कार्ड पर पूरी नज़र रखें. कोशिश करें कि कार्ड आपकी निगाह से ओझल न हो.
  •  जब भी कोई ट्रांजेक्शन करें उसकी रसीद, बिल आदि को संभालकर फाइल करके रखें. महीने के अंत में इन सभी रसीदों से अपने मंथली स्टेटमेंट को मिलाकर देखें.
  • स्टेटमेंट देखने के दौरान यदि आपको लगता है कि कोई शॉपिंग आपने नहीं की है, तो क्रेडिट कार्ड कंपनी को इस संबंध में तुरंत जानकारी दें.
  • यदि कभी कार्ड चोरी हो जाए या ग़ुम हो जाए, तो तुरंत कार्ड कंपनी को इसकी सूचना दें. यदि आपने तुरंत सूचना नहीं दी, तो कार्ड से होने वाले नुक़सान के लिए बैंक ज़िम्मेदार नहीं होगा.
  • कार्ड खोने से संबंधित सूचना आप जिस कस्टमर केयर अधिकारी को दे रहे हैं, उसका नाम और नंबर नोट करके रखें.
  • यदि बैंक में शिकायत दर्ज कराने के बाद 30 दिनों के भीतर कोई सुनवाई नहीं होती, तो बैंकिंग ओम्बड्समैन के यहां शिकायत करें.
  • यदि आप बैंकिंग ओम्बड्समैन की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं, तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर को लिखित शिकायत दे सकते हैं.

[amazon_link asins=’B01M4G2JQ1,B01J67MYYC,B018FYMULE,B0743BZPF7′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’28feeaf7-b8ac-11e7-8e6d-43c534f10818′]

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- पहचान (Short Story- Pahchan)

"... आप सोचते होंगे डायरी में अपनी कुशलता दिखानेवाली की क्या पहचान! लेकिन चाहे मेरे नाम…

April 11, 2024

दैव (Short Stoy: Daiv)

-ऋषिकेश वांगीकरआपणच फक्त मागे राहिलो हे कळल्यावर त्या मुलाचे अवसान गळाले आणि कुठलाही विचार न…

April 11, 2024

ईदच्या मुहूर्तावर सलमान खानची चाहत्यांना खुशखबर, नव्या सिनेमाची घोषणा ( Salman Khan Announce His New Movie Name Sikandar )

सलमान खान आणि ईद हे समीकरण गेली बरीच वर्ष बॉलिवूडमध्ये पाहायला मिळतं. पण यंदाची ईद…

April 11, 2024

अभिनेत्री भाग्यश्री मोटेचा साखरपुडा मोडला, सोशल मीडियावर पोस्ट करत दिली माहिती (Marathi Actress Bhagyashree Mote Broke Engagement With Vijay Palande Shared Post)

मराठमोळी अभिनेत्री भाग्यश्री मोटे सध्या तिच्या खासगी आयुष्यामुळे चर्चेत आली आहे. भाग्यश्री हिने सोशल मीडियावर…

April 11, 2024

उकाडा कमी करणारा थंडावा कसा मिळवाल? (How To Get A Coolness That Reduces Heat?)

वाढता असह्य उन्हाळा, घामाच्या धारा नि थकलेलं शरीर ह्यामुळे जीव अगदी नको नकोसा होतो. परंतु…

April 11, 2024
© Merisaheli