काफी कम समय में जान्हवी कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. आज के समय में उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. खैर यहां हम बात करे हैं फिल्म ‘सिंबा’ की जिसमें रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान ने काम करके लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए सारा अली खान से पहले जान्हवी कपूर को अप्रोच किया गया था? लेकिन जान्हवी ने इस फिल्म को करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था. आखिर क्यों किया था जान्हवी से ऐसा आइए जानते हैं.
कुछ समय पहले की बात है जब जान्हवी कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि रोहित शेट्टी ने उन्हें और सारा को फिल्म ‘सिंबा’ का ऑफर दिया था. लेकिन जान्हवी रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार के साथ काम करने में सहज महसूस नहीं कर रही थीं. इसी वजह से उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था.
जब जान्हवी ने फिल्म ‘सिंबा’ में काम करने से इनकार कर दिया तो फिर उसके बाद सारा अली खान को इस फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट कास्ट कर लिया गया था.
न सिर्फ ‘सिंबा’, बल्कि इसी तरह जान्हवी ने महेश बाबू के अपोजिट भी एक फिल्म को करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था. उस फिल्म का ऑफर उन्हें फिल्म ‘धड़क’ से पहले मिला था. उस फिल्म के लीड एक्टर महेश बाबू थे. इन दिनों जान्हवी कपूर अपनी आनेवाली फिल्म ‘मिली’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.
जान्हवी कपूर डांस करने की काफी शौकीन हैं. जब वो फिल्म ‘धड़क’ करने वाली थीं, तो उस दौरान उन्होंने कुछ महीनों तक कथक डांस भी किया था. वो डांस को अपने लिए थेरेपी के रूप में देखती हैं. यही नहीं जान्हवी कपूर कविताएं लिखने की भी काफी शौकीन हैं. उनके इस शौक के बारे में ईशान खट्टर ने बताया था.
काफी कम समय में जान्हवी कपूर ने अच्छी खासी दौलत और शोहरत हासिल कर ली है. आज के समय में उनके नेटवर्थ की बात करें तो वो करीब 58 करोड़ रुपए है. उनकी गिनती इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है.
राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…
ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…
छोटे परदे के सेलिब्रेट कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने साल 2023 में बेबी…
भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…
माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है ये मालुम…
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…