Categories: FILMTVEntertainment

तो रणवीर सिंह की वजह से जान्हवी कपूर ने रिजेक्ट कर दी थी ‘सिंबा’, जानकर दंग रह जाएंगे आप (So Janhvi Kapoor Rejected ‘Simba’ Because Of Ranveer Singh, You Will Be Stunned To Know)

काफी कम समय में जान्हवी कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. आज के समय में उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. खैर यहां हम बात करे हैं फिल्म ‘सिंबा’ की जिसमें रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान ने काम करके लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए सारा अली खान से पहले जान्हवी कपूर को अप्रोच किया गया था? लेकिन जान्हवी ने इस फिल्म को करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था. आखिर क्यों किया था जान्हवी से ऐसा आइए जानते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कुछ समय पहले की बात है जब जान्हवी कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि रोहित शेट्टी ने उन्हें और सारा को फिल्म ‘सिंबा’ का ऑफर दिया था. लेकिन जान्हवी रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार के साथ काम करने में सहज महसूस नहीं कर रही थीं. इसी वजह से उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जब जान्हवी ने फिल्म ‘सिंबा’ में काम करने से इनकार कर दिया तो फिर उसके बाद सारा अली खान को इस फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट कास्ट कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें: जब शहनाज गिल ने अंग्रेजी में लिखा था लव लेटर, जानकर हंसी छूट जाएगी आपकी (When Shahnaz Gill Wrote Love Latter In English, You Will Laugh Knowing)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

न सिर्फ ‘सिंबा’, बल्कि इसी तरह जान्हवी ने महेश बाबू के अपोजिट भी एक फिल्म को करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था. उस फिल्म का ऑफर उन्हें फिल्म ‘धड़क’ से पहले मिला था. उस फिल्म के लीड एक्टर महेश बाबू थे. इन दिनों जान्हवी कपूर अपनी आनेवाली फिल्म ‘मिली’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण हुईं दुनियाभर की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल, इस वजह से मिला ये खिताब (Deepika Padukone Is Included In The 10 Most Beautiful Women Of The Word, Because Of This She Got This Title)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जान्हवी कपूर डांस करने की काफी शौकीन हैं. जब वो फिल्म ‘धड़क’ करने वाली थीं, तो उस दौरान उन्होंने कुछ महीनों तक कथक डांस भी किया था. वो डांस को अपने लिए थेरेपी के रूप में देखती हैं. यही नहीं जान्हवी कपूर कविताएं लिखने की भी काफी शौकीन हैं. उनके इस शौक के बारे में ईशान खट्टर ने बताया था.

ये भी पढ़ें: बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं बॉलीवुड के ये सितारे, जमकर होती है कमाई (These Bollywood Stars Are The Owners Of Big Production Houses, Earn A Lot)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

काफी कम समय में जान्हवी कपूर ने अच्छी खासी दौलत और शोहरत हासिल कर ली है. आज के समय में उनके नेटवर्थ की बात करें तो वो करीब 58 करोड़ रुपए है. उनकी गिनती इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है.

Khushbu Singh

Recent Posts

कार्तिक आर्यन- फ़िलहाल प्यार के लिए मेरे पास समय नहीं है… (Kartik Aaryan- Filhaal Pyar Ke Liye Mere Paas Samay Nahi Hai…)

कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं. इस हॉरर कॉमेडी…

November 4, 2024

९ आणि १० ऑक्टोबरला रंगणार मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्ताद ३ चा महाअंतिम सोहळा ( The grand finale of Mi Honar Superstar Chhote Ustad 3 will be held on October 9 and 10)

स्टार प्रवाहवरील मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्तादच्या तिसऱ्या पर्वाला प्रेक्षकांचा भरभरुन प्रतिसाद मिळत आहे. छोट्या…

November 4, 2024

भूल भुलैयाच्या सेटवर कार्तिक आर्यनला आलेला विचित्र अनुभव, मागून कोणी आलं अन्..( When Kartik Aaryan Got a Scary Feeling on Set of ‘Bhool Bhulaiyaa 3’)

बॉलिवूड अभिनेता कार्तिक आर्यन सध्या दिवाळीच्या मुहूर्तावर प्रदर्शित झालेल्या त्याच्या 'भूल भुलैया 3' या चित्रपटासाठी…

November 4, 2024

रामभक्ती आणि अयोध्या या ऐतिहासिक संदर्भात गुंफलेली कथा असलेल्या ‘मिशन अयोध्या’ चित्रपटाच्या प्रदर्शनाची तारीख घोषित (Release Date of “Mission Ayodhya” Announced : This Marathi Film Has Historical Reference)

दिवाळीच्या मंगलमय वातावरणात, मराठी चित्रपटसृष्टीतील एका अत्यंत महत्त्वाकांक्षी चित्रपटाने विलक्षण कुतूहल निर्माण केले आहे. समीर…

November 4, 2024
© Merisaheli