कल से दीपोत्सव के पर्व दिवाली की शुरुआत हो रही है. कल धनतेरस है. धनतेरस के दिन कुबेर देव और धन्वंतरी देव की पूजा की जाती है और सोना-चांदी या अन्य वस्तुओं की ख़रीदारी की जाती है. आइए जानते हैं कि धनतेरस के दिन किस राशि वालों को शुभ फल प्राप्ति के लिए क्या ख़रीदना चाहिए.
मेष
मेष राशिवालों को धरतेरस के दिन सोने या चांदी की ज्वेलरी ख़रीदना शुभ होगा. इसके अलावा आपको प्रॉपर्टी में भी निवेश करना चाहिए.
वृषभ
वृषभ राशि वालों को सोने, चांदी या हीरे का आभूषण ख़रीदना चाहिए. वाहन ख़रीदने का मन बना रहे हैं, तो धरतेरस का दिन आपके लिए शुभ होगा.
मिथुन
सोने या चांदी की वस्तुएं ख़रीदें. इससे न स़िर्फ धनतेरस, बल्कि दीपावली भी शुभ होगी. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की ख़रीदारी भी शुभ होगी.
कर्क
चांदी के गहनों की ख़रीदारी आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होगी. शेयर मार्केट में निवेश करना भी आपके लिए शुभ होगा.
सिंह
सूर्य के स्वामित्व वाली सिंह राशि के जातक सोने या चांदी की वस्तु ख़रीदें. फिर चाहे वो गहने हों या कोई भी छोटी चीज़, लेकिन ख़रीदें अवश्य.
कन्या
सोने या चांदी के वस्तुओं की ख़रीदारी शुभ फलदायी होगी. शुभता के लिए आप इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की ख़रीदारी कर सकते हैं.
तुला
शुभ फल प्राप्ति के लिए सोना, स्टील या प्लैटिनम की वस्तु ख़रीदें. शेयर बाज़ार में निवेश भी लाभदायक हो सकता है.
वृश्चिक
स्टील या लोहे की वस्तु ख़रीदें. चाहें तो अगले दिन सोने-चांदी के गहने ख़रीद सकते हैं. प्रॉपर्टी में निवेश करना भी फलदायी हो सकता है.
धनु
धनु राशि वाले चांदी या सोने की वस्तु ख़रीदें. ये आपके लिए फ़ायदेमंद सिद्ध होंगे. ज़मीन ख़रीदने का मन बना रहे हैं, तो धनतेरस का दिन आपके लिए शुभ होगा.
मकर
मकर राशि के जातकों को सोने या चांदी के आभूषण ख़रीदना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक्स के आइटम्स ख़रीदना भी शुभ होगा.
कुंभ
कुंभ राशि वालेे चांदी या पीतल से बनी कोई भी वस्तु ख़रीद सकते हैं. शेयर बाज़ार में निवेश करना भी लाभप्रद होगा.
मीन
मीन राशि वाले सोने या चांदी के आभूषण ख़रीदें. प्लैटिनम की वस्तु की ख़रीदारी भी आपके लिए शुभ होगी.
दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल (Smita Patil) और राज बब्बर (Raj Babbar) के बेटे प्रतीक बब्बर…
All she had to do was to close her eyes to beam herself back in…
'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…
परिपूर्ण व्हॅलेंटाइन्स डे गेटवेचे नियोजन करण्यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्स…
जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…