Categories: Top Stories

Dhanteras 2022: किस राशि वाले धनतेरस के दिन क्या ख़रीदें (Dhanteras 2022: Things to buy as per your Zodiac signs)

कल से दीपोत्सव के पर्व दिवाली की शुरुआत हो रही है. कल धनतेरस है. धनतेरस के दिन कुबेर देव और धन्वंतरी देव की पूजा की जाती है और सोना-चांदी या अन्य वस्तुओं की ख़रीदारी की जाती है. आइए जानते हैं कि धनतेरस के दिन किस राशि वालों को शुभ फल प्राप्ति के लिए क्या ख़रीदना चाहिए.

मेष
मेष राशिवालों को धरतेरस के दिन सोने या चांदी की ज्वेलरी ख़रीदना शुभ होगा. इसके अलावा आपको प्रॉपर्टी में भी निवेश करना चाहिए.

वृषभ
वृषभ राशि वालों को सोने, चांदी या हीरे का आभूषण ख़रीदना चाहिए. वाहन ख़रीदने का मन बना रहे हैं, तो धरतेरस का दिन आपके लिए शुभ होगा.

मिथुन
सोने या चांदी की वस्तुएं ख़रीदें. इससे न स़िर्फ धनतेरस, बल्कि दीपावली भी शुभ होगी. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की ख़रीदारी भी शुभ होगी.

कर्क
चांदी के गहनों की ख़रीदारी आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होगी. शेयर मार्केट में निवेश करना भी आपके लिए शुभ होगा.

सिंह
सूर्य के स्वामित्व वाली सिंह राशि के जातक सोने या चांदी की वस्तु ख़रीदें. फिर चाहे वो गहने हों या कोई भी छोटी चीज़, लेकिन ख़रीदें अवश्य.

कन्या
सोने या चांदी के वस्तुओं की ख़रीदारी शुभ फलदायी होगी. शुभता के लिए आप इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की ख़रीदारी कर सकते हैं.

तुला
शुभ फल प्राप्ति के लिए सोना, स्टील या प्लैटिनम की वस्तु ख़रीदें. शेयर बाज़ार में निवेश भी लाभदायक हो सकता है.

वृश्‍चिक
स्टील या लोहे की वस्तु ख़रीदें. चाहें तो अगले दिन सोने-चांदी के गहने ख़रीद सकते हैं. प्रॉपर्टी में निवेश करना भी फलदायी हो सकता है.

धनु
धनु राशि वाले चांदी या सोने की वस्तु ख़रीदें. ये आपके लिए फ़ायदेमंद सिद्ध होंगे. ज़मीन ख़रीदने का मन बना रहे हैं, तो धनतेरस का दिन आपके लिए शुभ होगा.

मकर
मकर राशि के जातकों को सोने या चांदी के आभूषण ख़रीदना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक्स के आइटम्स ख़रीदना भी शुभ होगा.

कुंभ
कुंभ राशि वालेे चांदी या पीतल से बनी कोई भी वस्तु ख़रीद सकते हैं. शेयर बाज़ार में निवेश करना भी लाभप्रद होगा.

मीन
मीन राशि वाले सोने या चांदी के आभूषण ख़रीदें. प्लैटिनम की वस्तु की ख़रीदारी भी आपके लिए शुभ होगी.

इन चीज़ों की करें ख़रीदारी

  • धरतेरस के दिन सोने-चांदी की वस्तुएं ख़रीदना शुभ माना जाता है. लेकिन यदि आप सोना-चांदी नहीं ख़रीद सकते तो एक स्टील की चम्मच ज़रूर ख़रीदें. इस चम्मच को अपनी तिजोरी में रख दें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और आपके घर में धन-धान्य की वृद्धि होगी.
  • धनतेरस के दिन धनिया का बीज ख़रीदना शुभ माना जाता है. इन बीजों को लक्ष्मी पूजा के समय इन बीजों को अर्पित करें. पूजा के बाद कुछ बीजों को मिट्टी के गमले में या घर के बगीचे में बो दें और बाकी के बीजों को तिजोरी में रख दें.
  • धनतेरस के दिन विवाहित महिला को श्रृंगार का सामान दना भी शुभ माना जाता है. इस दिन सुहागन को सिंदूर या लाल साड़ी देना चाहिए. इससे लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
    भूलकर भी न ख़रीदें ये चीज़ें
  • धनतेरस के दिन एल्युमिनियम की वस्तुएं न ख़रीदें.
  • इस दिन कांच की वस्तुएं ख़रीदना भी शुभ नहीं माना जाता.
  • एल्युमिनियम और कांच राहु से संबंधित माने जाते हैं और माना जाता है कि धनतेरस के दिन ये वस्तुएं घर लाने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी – आहिस्ता आहिस्ता (Short Story- Aahista Aahista)

"क्यों बात का बतंगड़ बना रहे हो. राज मेरे मन में तुम्हारे लिए वैसी कोई…

May 31, 2023

करीना कपूर खान ने की हसबैंड सैफ अली खान के इस टैलेंट की जमकर तारीफ, बोली- ‘वे केवल बेस्ट एक्टर ही नहीं हैं’ (Kareena Kapoor Khan Praises Saif Ali Khan’s THIS Skill, Says He Is Not Just ‘The Best Actor’)

बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान F1 ग्रैंड प्रिक्स मोनाको (फॉर्मूला वन मोटर…

May 31, 2023
© Merisaheli