बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू के पास आज के समय में काम की कोई कमी नहीं है. अब उनके साथ इंडस्ट्री का हर शख्स काम करना चाहता है, लेकिन तापसी के करियर का शुरुआती दौर आसान नहीं था. उन्हें भी काफी ज्यादा स्ट्रगल और रिजेक्शन के दौर से गुजरना पड़ा था. यहां तक कि उन्हें करियर के शुरुआत में रिप्लेस तक कर दिया गया था, जिसकी वजह जानकर आप दंग रह जाएंगे आप.
एक इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नू ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि करियर के शुरुआत में उन्हें इसलिए रिप्लेस कर दिया गया था, क्योंकि हीरो की बीवी उन्हें फिल्म में नहीं लेना चाहती थी. एक्ट्रेस ने बात करते हुए ये भी बताया था कि एक बार वो किसी फिल्म के लिए डबिंग कर रही थीं तो उस वक्त उन्हें बताया गया कि हीरो को उनका डायलॉग पसंद नहीं आया.
डबिंग करने के दौरान तापसी पन्नू से कहा गया कि वो अपने डायलॉग को बदले. लेकिन जब तापसी ने डायलॉग चेंज करने से इनकार कर दिया तो मेकर्स ने दूसरा डबिंग आर्टिस्ट बुला लिया. इतना ही नहीं कई बार तो तापसी पन्नू से ये तक कहा गया कि वो अपनी फीस को कम कर ले क्योंकि हीरो की पिछली फिल्म नहीं चल पाई थी.
हालांकि तापसी पन्नू के करियर से स्ट्रगल, रिजेक्शन और रिप्लेसमेंट जैसी परेशानियां अब खत्म हो चुकी है. उनके पास फिल्मों के ऑफर की लाइन लगी हुई है. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दोबारा’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वो ना सिर्फ एक सक्सेसफिल एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं.
तापसी पन्नू ने अपने अबतक के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक लीक से हटकर फिल्में की हैं. उन्होंने वुमन सेंट्रिक फिल्मों में काम करके इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली. उनकी सफलता और हुनर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आज के समय में इंडस्ट्री का कोई एक्टर हो या फिल्म मेकर, हर कोई उनके साथ फिल्म में काम करना चाहता है.
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…