Entertainment

‘किसी ने पीछे से खरोंचा, पलटकर देखा तो कोई नहीं था…’ जब कार्तिक आर्यन को ‘भूल भुलैया 3’ के सेट पर हुआ डरावना एहसास (‘Someone Scratched From Behind, When I Looked Back There Was No One…’ When Kartik Aaryan Got a Scary Feeling on Set of ‘Bhool Bhulaiyaa 3’)

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो हाल ही में दिवाली पर रिलीज हुई है और इसे दर्शकों का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है. इससे पहले ‘भूल भुलैया 2’ में भी कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा था और फिल्म के तीसरे पार्ट में भी दर्शकों को कार्तिक आर्यन का काम बेहद पसंद आया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन का सामना मंजुलिका से होता है, लेकिन हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि फिल्म के सेट पर भी उन्हें हकीकत में डरावना एहसास हुआ था. एक्टर की मानें तो सेट पर पीछे से उन्हें किसी ने खरोंचा, लेकिन जब उन्होंने पलटकर पीछे देखा तो वहां कोई नहीं था.

दरअसल, फिल्म के प्रमोशन के लिए कार्तिक आर्यन जब कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे, तब उन्होंने सेट पर हुई एक अनोखी घटना के बारे में बताया. कपिल के शो पर कार्तिक ने खुलासा किया कि एक बड़ी हवेली थी, जहां काफी अंधेरा था और पूरा माहौल ही डरावना सा था. यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन को अब तक नहीं मिला सच्चा प्यार, रिलेशनशिप को लेकर बोले- ‘मैं इतना भाग्यशाली नहीं रहा हूं’ (Kartik Aaryan Has Not Found True Love Yet, Said About Relationship – ‘I Have Not Been So Lucky’)

एक्टर ने कहा कि शॉट लेने से पहले मैं सेट पर किसी से बात कर रहा था कि अचानक किसी ने मुझे पीछे से स्क्रैच कर दिया. उस दौरान तृप्ति को लगा कि शॉट से पहले मैं कोई इम्प्रोवाइज या एक्टिंग कर रहा था, तब मैंने तृप्ति को बताया कि उन्हें सच में किसी ने पीछे से स्क्रैच किया है, पर मुझे हैरानी तब हुई जब मैंने पीछे पलटकर देखा और वहां कोई नहीं था.

बात करें फिल्म की तो ‘भूल भुलैया 3’ ने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपए से अपना खाता खोला था, जबकि दूसरे दिन कमाई में 4.23 फीसदी का इजाफा हुआ और फिल्म ने 37 करोड़ रुपए कमाए. तीसरे दिन फिल्म की कमाई में 9.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने 33.5 करोड़ रुपए कमाए. इस तरह से फिल्म ने तीन दिन में कुल 106 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षा: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दिवाली पर डबल धमाका, पर उतनी चकाचौंध नहीं कर पाई (Movie Review: Bhool Bhulaiyaa 3 & Singham Again)

गौरतलब है कि भूल भुलैया का पहला पार्ट साल 2007 में रिलीज हुआ था, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, शाइनी अहूजा जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, जबकि इस फिल्म के दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आई थीं. इस फिल्म को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब फिल्म के तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसी एक्ट्रेसेस नजर आ रही हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli