बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो हाल ही में दिवाली पर रिलीज हुई है और इसे दर्शकों का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है. इससे पहले ‘भूल भुलैया 2’ में भी कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा था और फिल्म के तीसरे पार्ट में भी दर्शकों को कार्तिक आर्यन का काम बेहद पसंद आया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन का सामना मंजुलिका से होता है, लेकिन हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि फिल्म के सेट पर भी उन्हें हकीकत में डरावना एहसास हुआ था. एक्टर की मानें तो सेट पर पीछे से उन्हें किसी ने खरोंचा, लेकिन जब उन्होंने पलटकर पीछे देखा तो वहां कोई नहीं था.
दरअसल, फिल्म के प्रमोशन के लिए कार्तिक आर्यन जब कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे, तब उन्होंने सेट पर हुई एक अनोखी घटना के बारे में बताया. कपिल के शो पर कार्तिक ने खुलासा किया कि एक बड़ी हवेली थी, जहां काफी अंधेरा था और पूरा माहौल ही डरावना सा था. यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन को अब तक नहीं मिला सच्चा प्यार, रिलेशनशिप को लेकर बोले- ‘मैं इतना भाग्यशाली नहीं रहा हूं’ (Kartik Aaryan Has Not Found True Love Yet, Said About Relationship – ‘I Have Not Been So Lucky’)
एक्टर ने कहा कि शॉट लेने से पहले मैं सेट पर किसी से बात कर रहा था कि अचानक किसी ने मुझे पीछे से स्क्रैच कर दिया. उस दौरान तृप्ति को लगा कि शॉट से पहले मैं कोई इम्प्रोवाइज या एक्टिंग कर रहा था, तब मैंने तृप्ति को बताया कि उन्हें सच में किसी ने पीछे से स्क्रैच किया है, पर मुझे हैरानी तब हुई जब मैंने पीछे पलटकर देखा और वहां कोई नहीं था.
बात करें फिल्म की तो ‘भूल भुलैया 3’ ने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपए से अपना खाता खोला था, जबकि दूसरे दिन कमाई में 4.23 फीसदी का इजाफा हुआ और फिल्म ने 37 करोड़ रुपए कमाए. तीसरे दिन फिल्म की कमाई में 9.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने 33.5 करोड़ रुपए कमाए. इस तरह से फिल्म ने तीन दिन में कुल 106 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षा: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दिवाली पर डबल धमाका, पर उतनी चकाचौंध नहीं कर पाई (Movie Review: Bhool Bhulaiyaa 3 & Singham Again)
गौरतलब है कि भूल भुलैया का पहला पार्ट साल 2007 में रिलीज हुआ था, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, शाइनी अहूजा जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, जबकि इस फिल्म के दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आई थीं. इस फिल्म को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब फिल्म के तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसी एक्ट्रेसेस नजर आ रही हैं.
एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग ब्रेकअप…
घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी पर्सनल को लेकर…
मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की उन पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार…
ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…
अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…