Entertainment

‘मन करता है हार मान लूं और बाबा के पास चला जाऊं’- पापा इरफान खान की डेथ एनिवर्सरी से पहले इमोशनल हुए बाबिल, लिखा क्रिप्टिक नोट (Sometimes I feel like giving up and going to Baba- Babil Khan writes cryptic post days before Papa Irrfan Khan’s death anniversary)

दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) को दुनिया से अलविदा किए हुए भले ही कई साल हो गए हों, लेकिन उनकी यादें आज भी फैंस और खास तौर से उनकी फैमिली के दिलों में जिंदा हैं. उनके बेटे बाबिल (Babil Khan) तो अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने बाबा की पुरानी यादें शेयर करते हैं. लेकिन इस बार बाबिल ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया है कि उनके फैंस टेंशन में आ गए हैं. 

बाबिल खान अक्सर अपने आर्काइव में से पापा इरफान खान की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और उनसे जुड़ी यादें शेयर करते रहते हैं. उनकी पोस्ट इरफान के फैंस को भी कई बार इमोशनल कर देती हैं. लेकिन बीती रात बाबिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर (Babil Khan shares cryptic post) कर दी और हार मानने और पापा के पास जाने की बात लिख दी. उनकी पोस्ट देखकर उनके फैंस शॉक्ड रह गए हैं. 

हालांकि बाबिल ने बाद में  पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर हो चुका था, जिसमें बाबिल ने लिखा था, “कभी-कभी मुझे हार मान लेने और बाबा के पास चले जाने का मन करता है.” फैंस अब ये स्क्रीनशॉट शेयर करके पोस्ट को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. फैंस सोच रहे हैं कि आखिर ऐसी कौन सी बात हो गई, जिसके चलते बाबिल को यह लिखना पड़ा. 

बता दें कि चंद दिनों बाद ही यानी 29 अप्रैल को इरफान खान की चौथी डेथ एनिवर्सरी (Irrfan Khan’s death anniversary) है, जाहिर है बाबिल को इस मौके पर पापा की बड़ी याद आएगी, लोग उनकी पोस्ट को अब इसी से कनेक्ट करके देख रहे हैं. 

अपने पापा को अक्सर याद करनेवाले  बाबिल ने कुछ हफ्ते पहले पापा इरफान खान और मां सुतापा सिकदर की कई पुरानी तस्वीर शेयर की थीं. इन तस्वीरों के साथ भी उन्होंने इमोशनल कैप्शन लिखा था, “मैं आपको मिस करूंगा. आपको पता है मैं छतरी के नीचे खड़ा हूं, लेकिन अब बारिश में भीगने का समय आ गया है.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो बाबिल खान ने फिल्म ‘कला’ से डेब्यू किया था. इसके बाद वह आर माधवन के साथ ‘द रेलवे मैन’ में भी नजर आ चुके हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli