Entertainment

‘कई बार मां-बाप का साथ न होना भी अच्छा हो सकता है…’ तलाक के बाद जब सैफ अली खान ने सारा और इब्राहिम से कही थी ये बात (‘Sometimes it Can Be Good For Parents Not to Be With Together…’ When Saif Ali Khan Said This to Sara and Ibrahim After Divorce)

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी दूसरी बेगम साहिबा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं, लेकिन एक ऐसा वक्त भी था जब उनका दिल उम्र में 12 साल बड़ी अमृता सिंह (Amrita Singh) के लिए धड़कता था. अपने प्यार को पाने के लिए उन्होंने समाज के रस्मों-रिवाज को तोड़कर अमृता से शादी कर ली थी. शादी के बाद कपल दो बच्चों के पैरेंट्स भी बने, लेकिन अफसोस कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में कड़वाहट धीरे-धीरे इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला कर लिया. तलाक का न सिर्फ दोनों की लाइफ पर असर पड़ा, बल्कि उनके दोनों मासूम बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को भी काफी कुछ सहना पड़ा. तलाक के बाद अपने बच्चों को समझाते हुए एक बार सैफ अली खान ने उनसे कहा था कि कई बार मां-बाप का साथ न होना भी अच्छा हो सकता है.

सैफ अली खान ने 12 साल बड़ी अमृता सिंह से लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों के रिश्ते का अंत बहुत बुरी तरह से हुआ. पहली पत्नी अमृता से अलग होने के बाद सैफ अली खान तलाक को बुरी चीज मानने लगे थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी और बताया था कि इसकी वजह से उन्हें और बच्चों को काफी कुछ सहना पड़ा था. यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने मालदीव्स में सेलिब्रेट की दिवाली, एक्ट्रेस ने शेयर की वेकेशन की ड्रीमी फोटोज (Kareena Ali Khan-Saif Ali Khan Celebrate Diwali In Maldives, Actress Shares Vacation’s Dreamy Photos)

पिंकविला से बातचीत के दौरान सैफ ने बताया था कि तलाक पर उन्होंने बेटी सारा और बेटे इब्राहिम से कहा था कि यह दुनिया की सबसे बुरी चीज है. एक्टर ने कहा था- ‘मुझे नहीं लगता कि मैं कभी इससे बाहर आ पाऊंगा. यह ऐसा था जिसे मैं कभी ठीक नहीं कर पाऊंगा. कुछ चीजों को लेकर मन में कभी शांति नहीं होगी.’

इसके साथ ही एक्टर ने इंटरव्यू में बताया था कि जब उनका पहली पत्नी अमृता से तलाक हो रहा था तो उन्होंने बच्चों से कहा था कि जिंदगी बहुत खूबसूरत है, इसलिए जिंदगी को शिकायतों में गंवाना फिजूल है. उस दौरान सैफ ने सारा और इब्राहिम से कहा था- ‘सब बच्चे चाहते हैं कि उनके माता-पिता उनके साथ रहें, लेकिन दोनों अलग शख्सियत हैं, ऐसे में कई बार मां-बाप का साथ ना होना भी अच्छा हो सकता है.’

वहीं सारा अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में मां अमृता और पिता सैफ के तलाक पर कहा था कि शादी के बाद उनकी मां हंसना भूल गई थीं. सारा की मानें तो उन्होंने कभी अपनी मां को हंसते हुए नहीं देखा था. उनके अम्मी-अब्बू एक-दूसरे के साथ खुश नहीं थे और वो इस बात को बचपन में ही समझ चुकी थीं. सारा की मानें तो ऐसी सिचुएशन में उनके माता-पिता का तलाक लेना बिल्कुल सही फैसला था.

सैफ और अमृता की बात करें तो दोनों ने साल 1991 में घरवालों की परवाह किए बगैर और समाज के रस्मों-रिवाज को दरकिनार करते हुए शादी कर ली थी. जब अमृता ने सैफ का हाथ थामा था, उस वक्त वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं, जबकि सैफ अपनी इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. शादी के बाद दोनों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के पैरेंट्स बनें. यह भी पढ़ें: ‘अगर आप मुझसे प्यार करते हैं…’ जब करीना कपूर की इस बात को सुनकर सैफ अली खान ने बनवा लिया उनके नाम का टैटू (‘If You Love Me…’ When Saif Ali Khan Got Tattoo of Kareena Kapoor’s Name After Hearing This)

कहा जाता है कि मां बनने के बाद बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए अमृता ने अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया, लेकिन धीरे-धीरे सैफ और अमृता के रिश्ते में कड़वाहट भी बढ़ने लगी. दोनों का रिश्ता इतने नाजुक मोड़ पर आ गया कि उन्होंने साल 2004 में तलाक ले लिया. तलाक के बाद सैफ अली खान अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए और उन्होंने करीना कपूर से शादी कर ली, जबकि अमृता ने शादी के बारे में न सोचकर अपने बच्चों पर ही फोकस किया.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli