पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सलमान खान (Salman khan) की एक्स गर्लफ्रेंड (ex girlfriend) ने सोमी अली (Somi Ali) में इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram post) के ज़रिए सलमान खान पर काफ़ी गम्भीर आरोप लगाए थे. सोमी ने बॉलीवुड (Bollywood) में भी काम किया है और बताया जाता है कि सोमी के कारण ही संगीता बिजलानी (Sangeeta bijaanu) और सलमान का ब्रेकअप (breakup) हुआ था, लेकिन सलमान और सोमी का रिश्ता भी ज़्यादा समय तक नहीं चला. बीते काफ़ी वक्त से सोमी बीच बीच में सोशल मीडिया के ज़रिए सलमान पर आरोप लगाती रही हैं, लेकिन वो पोस्ट शेयर करने के बाद डिलीट भी कर देती हैं.
इस बार भी ऐसा ही हुआ जब सोमी ने सलमान खान की फ़िल्म मैंने प्यार किया का पोस्टर शेयर कर एक्टर पर कई सनसनीखेज़ आरोप लगाकर भड़ास निकाली. सोमी ने इस पोस्ट में बिना सलमान का नाम लिए लिखा था- औरतों के साथ मारपीट करने वाला. सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि कईयों के साथ. इसकी पूजा करना बंद करो. ये मानसिक रूप से बीमार है, सेडिस्टिक है. आपको इसका अंदाजा नहीं.’
ये पोस्ट सोमी ने 19 अगस्त को शेयर की और कुछ ही देर में ये वायरल हो गई लेकिन फिर सोमी ने इसे डिलीट कर दिया. साल की शुरुआत में भी सोमी ने बिना नाम लिए सलमान पर निशाना साधा था. सोमी ने हॉलीवुड एक्टर हार्वे वीन्स्टीन के बारे में बात करते हुए कहा था कि जल्द ही बॉलीवुड के वीन्स्टीन के बारे में भी सबको पता चल जाएगा. सोमी ने लिखा था- बॉलीवुड के हार्वी वीन्सटीन, एक दिन तुम्हारा सच भी सामने आएगा, जिन महिलाओं को तुमने प्रताड़ित किया है वो एक दिन सामने आएंगी और अपना सच बताएंगी जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया था. वीन्स्टीन पर कई महिलाओं के साथ रेप और मारपीट के आरोप लगे थे.
सोमी ने कहा था कि उन्होंने सलमान से सच्चे दिल से प्यार किया था और इसीलिए वो भारत आ गई थी लेकिन सलमान ने उन्हें धोखा दिया. बता दें कि माना जाता है ऐश्वर्या की ख़ातिर सलमान ने सोमी से रिश्ता ख़त्म किया था.
हालांकि कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में सोमी ने कहा था कि वो अब आगे बढ़ चुकी हैं और अपने ब सलमान के रिश्ते पर कुछ नहीं कहना चाहतीं. उन्होंने सलमान की तारीफ़ करते हुए कहा था कि वो अपनी लाइफ़ में अच्छा कर रहे हैं और उनकी एनजीओ की भी सराहना की थी.
विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर…
“आपल्या देशात सुमारे २५ कोटी लोकांना दृष्टीदोष झालेला आहे. त्यापैकी १४ कोटी लोक तरी मोतीबिंदूची…
शोएब इब्राहिम आणि दीपिका कक्कर यांचा विवाह आंतरधर्मीय होता, परंतु त्यांचे एकमेकांशी चांगले नाते आहेच,…
झी5 या ओटीटी प्लॅटफॉर्मवर प्रदर्शित झालेल्या या चित्रपटाने असंख्य महिलांमध्ये चर्चा घडवून आणली आहे. अनेकांना…
ऋचा चड्ढा- अली फजल (Richa Chadha and Ali Fazal) पिछले साल पैरेंट्स बने हैं. रिचा…
छोटे पर्दे की बड़ी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) पिछले कई सालों से दर्शकों का…