Entertainment

शादी से पहले सोनाक्षी पहुंचीं ससुराल, होनेवाले शौहर जाहिर इकबाल की फैमिली संग  बिताया समय, सास- ससुर संग दिए पोज़ (Sonakshi Sinha meets Zaheer Iqbal’s family ahead of wedding, Poses with her to be inlaws)

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) पिछले कई दिनों से अपनी शादी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. इसी महीने 23 जून को सोनाक्षी अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ (Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal’s wedding) शादी रचा रही हैं. हालांकि उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. दूसरे धर्म में उनकी शादी को लेकर नेटीजन्स नाराज हैं और सोनाक्षी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि पापा शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) इस शादी से खुश नहीं हैं और सोनाक्षी की पूरी फैमिली इस शादी को लेकर नाराज है.

इस बीच अब सोनाक्षी को लेकर नई अपडेट आई है. शादी से एक हफ्ते पहले ही सोनाक्षी अपने ससुराल यानी जाहिर के घर (Sonakshi Sinha visits Inlaws place) पहुंच गई हैं, जहां उन्होंने ससुराल वालों संग जमकर मस्ती की. अब ससुराल से उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो सास ससुर और ननद के साथ पोज़ देती नज़र आ रही हैं.

कल फादर्स डे के मौके पर सोनाक्षी ने पापा शत्रुघ्न सिन्हा के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करके उन्हें फादर्स डे विश किया था और उन्हें अपनी स्ट्रेंथ बताया था. इसके बाद फादर्स डे के मौके पर वो अपने होनेवाले शौहर जहीर  संग अपनी ससुराल पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने ससुर संग फादर्स डे सेलिब्रेट किया. इस मौके की एक बेहद हैप्पी फैमिली फोटो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

ये फोटो शेयर की है जाहिर इकबाल की बहन सनम रतनसी ने जो सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं और जिन्होंने हीरामंडी में भी अपनी होनेवाली भाभी सोनाक्षी का कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था. सनम ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें सोनाक्षी अपने ससुराल वालों के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं  सोनाक्षी ने अपने सास ससुर के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं. खासकर जिस तरह उन्होंने अपने होनेवाले ससुर के कंधे पर हाथ रखकर फोटो क्लिक करवाया, उसे देखकर लग रहा है कि सोनाक्षी अपने ससुराल वालों के संग बेहद क्लोज़ बॉन्ड शेयर करती हैं.

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे. इसी दिन शाम को मुंबई स्थित शिल्पा शेट्टी के बैस्टियन रेस्टोरेंट में दोनों ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे. रिसेप्शन के लिए ड्रेस कोड फॉर्मल रखा गया है और सभी से रेड न पहनने की रिक्वेस्ट की गई है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024
© Merisaheli