Entertainment

जहीर इकबाल से शादी के बाद पहली बार रैंप पर वॉक करते हुए दिखी सोनाक्षी सिन्हा, म्यूजिक पर थिरकते हुए शो स्टॉपर बनी एक्ट्रेस (Sonakshi Sinha Walks The Ramp For First Time After Wedding With Zaheer Iqbal, Grooves To Song As She Turns Showstopper)

बीते कल दिल्ली में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) फैशन डिजाइनर डॉली je के इंडिया कुटीर वीक में शो स्टॉपर बनी. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के रैंप पर वॉक करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. जहीर इकबाल (zaheer Iqbal) से शादी करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा (After Wedding Sonakshi Sinha) रैंप पर वॉक (Ramp Walk) करते हुए दिखाई दीं.

फैशन डिजाइनर डॉली जे के इंडियन कुटीर वीक में रैंप वॉक करती हुई सोनाक्षी सिन्हा इस दौरान हाई थाई सिल्ट शिमरी ब्लश पिंक गाउन में नजर आईं.

इस स्टनिंग आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने कैप और हील को टीम अप किया था. रैंप पर वॉक करती हुई सोनाक्षी सिन्हा ने इवेंट में मौजूद गेस्ट का दिल जीत लिया.

फैशन शो में एक सिंगर द कार्डिगंस का सॉन्ग लवफूल गए रही थी. सोनाक्षी ने इस songs पर अपने मूव्स दिखाई शो में आए गेस्ट को अपना दीवाना बना दिया.

शो खत्म होने के बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने अपनी शादी के आउटफिट्स के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब दिए.

एएनआई से बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा बोली – सच बताऊं तो मुझे लगता है कि ब्राइड सिंपल होनी चाहिए. ईमानदारी से कहूं तो मैने अपनी शादी में बहुत एंजॉय किया, शादी में मैं बहुत कंफर्टेबल थी.

डांस करते हुए और घूमते हुए मैं खुलकर सांस ले पा रही थी. मुझे कोई स्ट्रेस नहीं था. इसलिए मुझे लगता है कि सिंपल ब्राइड ही ब्यूटीफुल ब्राइड लगती है. और आगे भी यही ट्रेंड आने वाला है.

अपनी शादी का आउटफिट सिलेक्ट करने के सवाल पर सोनाक्षी ने कहा – हम दोनो को अपने वैडिंग आउटफिट सिलेक्ट करने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगा.

मेरे माइंड में सब कुछ क्लियर था कि शादी में सिर्फ लाल साड़ी ही पहननी है. मैंने मेरी मां की साड़ी और ज्वेलरी चुनी और वही मैने पहनी भी. मेरे दिमाग में सब कुछ क्लियर था पहले से ही. लिए हम दोनों अपनी शादी के दिन को अपने जीवन में साकार कर पाए. हम लोगों की बातों में नहीं आए.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli