बीते कल दिल्ली में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) फैशन डिजाइनर डॉली je के इंडिया कुटीर वीक में शो स्टॉपर बनी. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के रैंप पर वॉक करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. जहीर इकबाल (zaheer Iqbal) से शादी करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा (After Wedding Sonakshi Sinha) रैंप पर वॉक (Ramp Walk) करते हुए दिखाई दीं.
फैशन डिजाइनर डॉली जे के इंडियन कुटीर वीक में रैंप वॉक करती हुई सोनाक्षी सिन्हा इस दौरान हाई थाई सिल्ट शिमरी ब्लश पिंक गाउन में नजर आईं.
इस स्टनिंग आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने कैप और हील को टीम अप किया था. रैंप पर वॉक करती हुई सोनाक्षी सिन्हा ने इवेंट में मौजूद गेस्ट का दिल जीत लिया.
फैशन शो में एक सिंगर द कार्डिगंस का सॉन्ग लवफूल गए रही थी. सोनाक्षी ने इस songs पर अपने मूव्स दिखाई शो में आए गेस्ट को अपना दीवाना बना दिया.
शो खत्म होने के बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने अपनी शादी के आउटफिट्स के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब दिए.
एएनआई से बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा बोली – सच बताऊं तो मुझे लगता है कि ब्राइड सिंपल होनी चाहिए. ईमानदारी से कहूं तो मैने अपनी शादी में बहुत एंजॉय किया, शादी में मैं बहुत कंफर्टेबल थी.
डांस करते हुए और घूमते हुए मैं खुलकर सांस ले पा रही थी. मुझे कोई स्ट्रेस नहीं था. इसलिए मुझे लगता है कि सिंपल ब्राइड ही ब्यूटीफुल ब्राइड लगती है. और आगे भी यही ट्रेंड आने वाला है.
अपनी शादी का आउटफिट सिलेक्ट करने के सवाल पर सोनाक्षी ने कहा – हम दोनो को अपने वैडिंग आउटफिट सिलेक्ट करने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगा.
मेरे माइंड में सब कुछ क्लियर था कि शादी में सिर्फ लाल साड़ी ही पहननी है. मैंने मेरी मां की साड़ी और ज्वेलरी चुनी और वही मैने पहनी भी. मेरे दिमाग में सब कुछ क्लियर था पहले से ही. लिए हम दोनों अपनी शादी के दिन को अपने जीवन में साकार कर पाए. हम लोगों की बातों में नहीं आए.
सारा अली खान को घूमने का बेहद शौक है. काम से जब कभी फ़ुर्सत मिलती…
कुछ दिन पहले निशा रावल और उनके 7 वर्षीय बेटे कविश (Nisha Rawal And Her…
लोकप्रिय मराठी अभिनेते, दिग्दर्शक आणि लेखक प्रवीण तरडे… आपल्या मातीशी आणि संस्कृतीशी नाळ जोडून असलेलं…
हॉट समर सीज़न में अपने पार्टनर से दूरियां बढ़ाना और सेक्स के लिए बार-बार ना…
निर्माता अभिषेक अग्रवाल यांच्या वाढदिवसाच्या खास प्रसंगी, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या जीवनावर आधारित बहुप्रतिक्षित…
"ध्यान से सुन लो बुआ, वह व्यक्ति तुम्हारा भाई हो सकता है, मेरा पिता या…