सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) कैंसर (Cancer) का इलाज (Treatment) करवाकर मुंबई लौट चुकी हैं. सोनाली ने जिस बहादुरी के साथ कैंसर का सामना किया, उससे बहुत लोगों को प्रेरणा मिली है और सब उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं. उनके फैंस भी उनके सफर में उनका साथ दे रहे हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े होने के कारण सोनाली के लिए उनका लुक इंपॉर्टेंट है, लेकिन आपको तो पता होगा कि कैंसर की वजह से सोनाली को अपने बाल कटवाने पड़े थे. पर सोनाली अपनी बिना बालों वाले लुक को लेकर भी बहुत सहज हैं और कैंसर से जूझ रही कई महिलाओं को प्रेरणा दे रही हैं.
बाल कटवाने के बाद सोनाली ने एक फोटोशूट कराया है. एक मशहूर मैगज़ीन के लिए किए गए फोटोशूट में वे अपने बालों को मिस नहीं कर रही हैं.
सोनाली ने इंटरव्यू में अपनी फीलिंग शेयर करते हुए कहा, ” मैंने अब अपने बिना बालों वाले लुक को स्वीकार कर लिया है, अब मैं अपने बालों को मिस भी नहीं करती. शुरूआत में मुझे बहुत बुरा लगता था. मुझे लगता था कि मैं बिना बालों के बहुत बदसूरत दिखूंगी और मैंने सोचा था कि मैं हमेशा स्कार्फ या विग लगाकर रहूंगी, लेकिन ये चीज़ें बहुत बेकार दिखती हैं. मुझे पता था कि मुझे अपने नए लुक को स्वीकार करना होगा और मैंने नए चेहरे का पिक्चर डालना होगा, क्योंकि एक बार जब आप सोशल मीडिया पर पिक्चर डाल देते हो तो फिर आप आज़ाद महसूस करते हो.”
इसी फोटोशूट के एक पिक्चर में सोनाली ने गहरी नेकलाइन वाली खूबसूरत ड्रेस पहन रखी है, जिसमें उनके सर्जरी के निशान साफ़ नज़र आ रहे हैं.
आपको बता दें सोनाली बेंद्रे सोनाली ने कैंसर से ग्रसित होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी. 4 जुलाई 2018 को उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया था वह कैंसर से जूझ रही हैं और इलाज करवाने के लिए न्यूयॉर्क जा रही हैं. न्यूयॉर्क में होने पर वह हर समय-समय पर अपनी तबियत की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देती रहती थीं.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…