Entertainment

सोनाली बेंद्रे ने कराया फोटोशूट, नज़र आया सर्जरी का गहरा कट, देखें पिक्स (Sonali Bendre looks wow in these latest pics as she flaunts her surgery scar)

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) कैंसर (Cancer) का इलाज (Treatment) करवाकर मुंबई लौट चुकी हैं. सोनाली ने जिस बहादुरी के साथ कैंसर का सामना किया, उससे बहुत लोगों को प्रेरणा मिली है और सब उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं. उनके फैंस भी उनके सफर में उनका साथ दे रहे हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े होने के कारण सोनाली के लिए उनका लुक  इंपॉर्टेंट है, लेकिन आपको तो पता होगा कि कैंसर की वजह से सोनाली को अपने बाल कटवाने पड़े थे. पर सोनाली अपनी बिना बालों वाले लुक को लेकर भी बहुत सहज हैं और कैंसर से जूझ रही कई महिलाओं को प्रेरणा दे रही हैं.

 

 

 

बाल कटवाने के बाद सोनाली ने एक फोटोशूट कराया है. एक मशहूर मैगज़ीन के लिए किए गए फोटोशूट में वे अपने बालों को मिस नहीं कर रही हैं.

सोनाली ने इंटरव्यू में अपनी फीलिंग शेयर करते हुए कहा, ” मैंने अब अपने बिना बालों वाले लुक को स्वीकार कर लिया है, अब मैं अपने बालों को मिस भी नहीं करती. शुरूआत में मुझे बहुत बुरा लगता था. मुझे लगता था कि मैं बिना बालों के बहुत बदसूरत दिखूंगी और मैंने सोचा था कि मैं हमेशा स्कार्फ या विग लगाकर रहूंगी, लेकिन ये चीज़ें बहुत बेकार दिखती हैं. मुझे पता था कि मुझे अपने नए लुक को स्वीकार करना होगा और मैंने नए चेहरे का पिक्चर डालना होगा, क्योंकि एक बार जब आप सोशल मीडिया पर पिक्चर डाल देते हो तो फिर आप आज़ाद महसूस करते हो.”

 

इसी फोटोशूट के एक पिक्चर में सोनाली ने गहरी नेकलाइन वाली खूबसूरत ड्रेस पहन रखी है, जिसमें उनके सर्जरी के निशान साफ़ नज़र आ रहे हैं.

आपको बता दें सोनाली बेंद्रे सोनाली ने कैंसर से ग्रसित होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी. 4 जुलाई 2018 को उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया था वह कैंसर से जूझ रही हैं और इलाज करवाने के लिए न्यूयॉर्क जा रही हैं. न्यूयॉर्क में होने पर वह हर समय-समय पर अपनी तबियत की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देती रहती थीं.

ये भी पढ़ेंः Birthday Special: 22 की हुई जाह्नवी कपूर, सोनम और सारा ने यूं किया विश (Happy Birthday Janhvi Kapoor: Sonam Kapoor And Sara Ali Khan Wish The Dhadak Girl)

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

अर्जुन कपूरला झालाय भयंकर आजार, सिंघम अगेनच्या प्रमोशन दरम्यान सांगितला स्पष्ट (Arjun Kapoor’s Illness Revealed, Actor is Struggling with This Health Problem)

बॉलिवूड अभिनेता अर्जुन कपूर मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपच्या बातम्यांमुळे बऱ्याच दिवसांपासून चर्चेत आहे. याशिवाय सध्या तो…

November 9, 2024

देबिना आणि गुरूमीतची धाकटी मुलगी दिविशा होणार २ वर्षांची, बर्थडे पार्टीला सुरुवात (Birthday celebration of Gurmeet-Debina’s younger daughter Divisha starts, See Photo)

टेलिव्हिजनचे राम आणि सीता गुरमीत चौधरी आणि देबिना बोनर्जी हे देखील सोशल मीडिया स्टार बनले…

November 9, 2024

स्टार प्रवाहवरील आई कुठे काय करते ह्या मालिकेने मधुराणी प्रभुलकरला काय दिलं? ( Aai Kuthe Kay Karte Goes Off Air What Madhurani Prabhulkar Feel)

पाच वर्ष प्रेक्षकांच्या मनावर अधिराज्य गाजवणारी महाराष्ट्राची लोकप्रिय मालिका आई कुठे काय करते लवकरच प्रेक्षकांचा…

November 9, 2024
© Merisaheli