सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) कैंसर (Cancer) का इलाज (Treatment) करवाकर मुंबई लौट चुकी हैं. सोनाली ने जिस बहादुरी के साथ कैंसर का सामना किया, उससे बहुत लोगों को प्रेरणा मिली है और सब उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं. उनके फैंस भी उनके सफर में उनका साथ दे रहे हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े होने के कारण सोनाली के लिए उनका लुक इंपॉर्टेंट है, लेकिन आपको तो पता होगा कि कैंसर की वजह से सोनाली को अपने बाल कटवाने पड़े थे. पर सोनाली अपनी बिना बालों वाले लुक को लेकर भी बहुत सहज हैं और कैंसर से जूझ रही कई महिलाओं को प्रेरणा दे रही हैं.
बाल कटवाने के बाद सोनाली ने एक फोटोशूट कराया है. एक मशहूर मैगज़ीन के लिए किए गए फोटोशूट में वे अपने बालों को मिस नहीं कर रही हैं.
सोनाली ने इंटरव्यू में अपनी फीलिंग शेयर करते हुए कहा, ” मैंने अब अपने बिना बालों वाले लुक को स्वीकार कर लिया है, अब मैं अपने बालों को मिस भी नहीं करती. शुरूआत में मुझे बहुत बुरा लगता था. मुझे लगता था कि मैं बिना बालों के बहुत बदसूरत दिखूंगी और मैंने सोचा था कि मैं हमेशा स्कार्फ या विग लगाकर रहूंगी, लेकिन ये चीज़ें बहुत बेकार दिखती हैं. मुझे पता था कि मुझे अपने नए लुक को स्वीकार करना होगा और मैंने नए चेहरे का पिक्चर डालना होगा, क्योंकि एक बार जब आप सोशल मीडिया पर पिक्चर डाल देते हो तो फिर आप आज़ाद महसूस करते हो.”
इसी फोटोशूट के एक पिक्चर में सोनाली ने गहरी नेकलाइन वाली खूबसूरत ड्रेस पहन रखी है, जिसमें उनके सर्जरी के निशान साफ़ नज़र आ रहे हैं.
आपको बता दें सोनाली बेंद्रे सोनाली ने कैंसर से ग्रसित होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी. 4 जुलाई 2018 को उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया था वह कैंसर से जूझ रही हैं और इलाज करवाने के लिए न्यूयॉर्क जा रही हैं. न्यूयॉर्क में होने पर वह हर समय-समय पर अपनी तबियत की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देती रहती थीं.
बॉलिवूड अभिनेता अर्जुन कपूर मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपच्या बातम्यांमुळे बऱ्याच दिवसांपासून चर्चेत आहे. याशिवाय सध्या तो…
टेलिव्हिजनचे राम आणि सीता गुरमीत चौधरी आणि देबिना बोनर्जी हे देखील सोशल मीडिया स्टार बनले…
बॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) आज…
पाच वर्ष प्रेक्षकांच्या मनावर अधिराज्य गाजवणारी महाराष्ट्राची लोकप्रिय मालिका आई कुठे काय करते लवकरच प्रेक्षकांचा…
टेलीविजन के राम और सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) सोशल…
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) काफी समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ…