Entertainment

दादा-दादी के साथ दौड़ते हुए नज़र आए बेबी वायु, सोनम कपूर ने शेयर किए एडोरेबल फोटोज और वीडियो (Sonam Kapoor Shares Adorable Photos And Videos Of Baby Vayu Running With His Grandparents)

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लिटिल मंचकीन बेबी वायु की बेहद क्यूट फोटोज और वीडियो शेयर किए है.

शेयर की गई इन तस्वीरों में बेबी वायु अपने दादा- दादी के साथ फन टाइम बिताते हुये दिखाई दे रहे हैं.

शेयर की गई इन तस्वीरें किसी भी फैमिली मेंबर्स का चेहरा नजर नहीं आ रहा है.

लेकिन आहूजा फैमिली की इन तस्वीरें की झलकियां सच में दिल को छू लेने वाली है.

फैमिली के बीच की बाउंडिंग हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली है.

शेयर की गई फोटोज से साफ पता चलता है कि वायु अपने दादा दादी के साथ कहीं आउटिंग के लिए हैं.

इन तस्वीरों के साथ आनंद ने कैप्शन में लिखा – बाबा और दादी बेबी वायु के साथ दौड़ने, दौड़ने, दौड़ने के लिए शहर आते हैं.

#VayusParents #VayusGrandparents #EverydayPhenomenal … मुझे मुंबई बहुत पसंद है. साथ में रेड कलर के हार्ट वाले इमोजी भी बनाए हैं.

दादा दादी के साथ वायु के फन टाइम की इन फोटोज और वीडियो पर फैंस लाइक्स और कॉमेंट कर अपना प्यार लिटा रहे हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

काव्य- खाली हाशिया (Poetry- Khali Hashiya)

तुम्हारी ज़िंदगी की किताब के भरे पूरे पृष्ठ का खाली हाशिया हूं मैं सूना और…

July 19, 2025

कहानी- पत्थर (Short Story- Patthar)

"मेरा पत्र पढ़ा था." निमि ने सीधा आक्रमण किया. सोम के चेहरे का रंग एकबारगी…

July 19, 2025

सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी बरसात से जुड़ी यादों को मज़ेदार ढंग से बयां किया… (Siddhant Chaturvedi narrates his memories related to rain in a funny way…)

‘गली बॉय’ फिल्म से सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है.…

June 30, 2025
© Merisaheli