Entertainment

दादा-दादी के साथ दौड़ते हुए नज़र आए बेबी वायु, सोनम कपूर ने शेयर किए एडोरेबल फोटोज और वीडियो (Sonam Kapoor Shares Adorable Photos And Videos Of Baby Vayu Running With His Grandparents)

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लिटिल मंचकीन बेबी वायु की बेहद क्यूट फोटोज और वीडियो शेयर किए है.

शेयर की गई इन तस्वीरों में बेबी वायु अपने दादा- दादी के साथ फन टाइम बिताते हुये दिखाई दे रहे हैं.

शेयर की गई इन तस्वीरें किसी भी फैमिली मेंबर्स का चेहरा नजर नहीं आ रहा है.

लेकिन आहूजा फैमिली की इन तस्वीरें की झलकियां सच में दिल को छू लेने वाली है.

फैमिली के बीच की बाउंडिंग हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली है.

शेयर की गई फोटोज से साफ पता चलता है कि वायु अपने दादा दादी के साथ कहीं आउटिंग के लिए हैं.

इन तस्वीरों के साथ आनंद ने कैप्शन में लिखा – बाबा और दादी बेबी वायु के साथ दौड़ने, दौड़ने, दौड़ने के लिए शहर आते हैं.

#VayusParents #VayusGrandparents #EverydayPhenomenal … मुझे मुंबई बहुत पसंद है. साथ में रेड कलर के हार्ट वाले इमोजी भी बनाए हैं.

दादा दादी के साथ वायु के फन टाइम की इन फोटोज और वीडियो पर फैंस लाइक्स और कॉमेंट कर अपना प्यार लिटा रहे हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

पहला अफेयर- बूंदों की सरगम… (Love Story- Boondon Ki Sargam)

हल्की सी बूंदाबांदी शुरू हो गई. वह बूंदों की सरगम पर फिर गुनगुनाने लगी. उसका…

September 11, 2024

 एक्स सूनेच्या सांत्वनाला पोहचले खान कुटुंब, मलायकाच्या वडीलांच्या आत्महत्येनंतर अरबाजही लगेच पोहचला (Khan Family Reaches Malaika’s Parent’s House To Support Malaika In Tough Times)

मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…

September 11, 2024

कहानी- आसमान का पंछी (Short Story- Aasman Ka Panchi)

उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…

September 11, 2024
© Merisaheli