सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लिटिल मंचकीन बेबी वायु की बेहद क्यूट फोटोज और वीडियो शेयर किए है.
शेयर की गई इन तस्वीरों में बेबी वायु अपने दादा- दादी के साथ फन टाइम बिताते हुये दिखाई दे रहे हैं.
शेयर की गई इन तस्वीरें किसी भी फैमिली मेंबर्स का चेहरा नजर नहीं आ रहा है.
लेकिन आहूजा फैमिली की इन तस्वीरें की झलकियां सच में दिल को छू लेने वाली है.
फैमिली के बीच की बाउंडिंग हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली है.
शेयर की गई फोटोज से साफ पता चलता है कि वायु अपने दादा दादी के साथ कहीं आउटिंग के लिए हैं.
इन तस्वीरों के साथ आनंद ने कैप्शन में लिखा – बाबा और दादी बेबी वायु के साथ दौड़ने, दौड़ने, दौड़ने के लिए शहर आते हैं.
#VayusParents #VayusGrandparents #EverydayPhenomenal … मुझे मुंबई बहुत पसंद है. साथ में रेड कलर के हार्ट वाले इमोजी भी बनाए हैं.
दादा दादी के साथ वायु के फन टाइम की इन फोटोज और वीडियो पर फैंस लाइक्स और कॉमेंट कर अपना प्यार लिटा रहे हैं.
हल्की सी बूंदाबांदी शुरू हो गई. वह बूंदों की सरगम पर फिर गुनगुनाने लगी. उसका…
गणपति बप्पा का विसर्जन करने के बाद अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन…
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) का नाम 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है,…
मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पापा अनिल अरोड़ा …
उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…