अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) की शादी से पहले यह कहा जा रहा था कि शादी के बाद यह कपल मुंबई छोड़कर लंदन शिफ्ट हो जाएगा. अब जब दोनों की शादी हो चुकी है तो यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या सोनम कपूर मुंबई छोड़कर अपने पति के साथ लंदन शिफ्ट हो जाएंगी? जिसके बाद अब सोनम कपूर ने ख़ुद इस बात का ख़ुलासा किया है कि वो किस शहर में रहने वाली हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने कहा कि भले ही किसी ने इस बात पर ग़ौर न किया हो, लेकिन वो लंदन में ही रहती हैं. उनका कहना था कि वो 4-5 महीने लंदन में रहती है और फिर मुंबई लौट आती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा वो पिछले दो साल से कर रही हैं और शादी के बाद भी यह सिलसिला बरक़रार रहेगा.
बता दें कि शादी से पहले ही इस कपल ने लंदन के नॉटिंग हिल में 2 बीएचके का एक आलिशान अपार्टमेंट ख़रीदा था. जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि शादी के बाद सोनम अपने पति के साथ लंदन शिफ्ट हो जाएंगी, लेकिन सोनम के इस बयान से तो यही लगता है कि वो मुंबई से लंदन का सफर तय करती रहेंगी, जैसे वो शादी से पहले किया करती थीं.
यह भी पढ़ें: सोनम और आनंद की रिसेप्शन पार्टी, शामिल हुए बॉलीवुड के सितारे
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…