अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) की शादी से पहले यह कहा जा रहा था कि शादी के बाद यह कपल मुंबई छोड़कर लंदन शिफ्ट हो जाएगा. अब जब दोनों की शादी हो चुकी है तो यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या सोनम कपूर मुंबई छोड़कर अपने पति के साथ लंदन शिफ्ट हो जाएंगी? जिसके बाद अब सोनम कपूर ने ख़ुद इस बात का ख़ुलासा किया है कि वो किस शहर में रहने वाली हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने कहा कि भले ही किसी ने इस बात पर ग़ौर न किया हो, लेकिन वो लंदन में ही रहती हैं. उनका कहना था कि वो 4-5 महीने लंदन में रहती है और फिर मुंबई लौट आती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा वो पिछले दो साल से कर रही हैं और शादी के बाद भी यह सिलसिला बरक़रार रहेगा.
बता दें कि शादी से पहले ही इस कपल ने लंदन के नॉटिंग हिल में 2 बीएचके का एक आलिशान अपार्टमेंट ख़रीदा था. जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि शादी के बाद सोनम अपने पति के साथ लंदन शिफ्ट हो जाएंगी, लेकिन सोनम के इस बयान से तो यही लगता है कि वो मुंबई से लंदन का सफर तय करती रहेंगी, जैसे वो शादी से पहले किया करती थीं.
यह भी पढ़ें: सोनम और आनंद की रिसेप्शन पार्टी, शामिल हुए बॉलीवुड के सितारे
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…