20 अगस्त को सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के यहां बेटे (baby boy) ने जन्म लिया. कपल ने पोस्ट (Instagram post)…
20 अगस्त को सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के यहां बेटे (baby boy) ने जन्म लिया. कपल ने पोस्ट (Instagram post) शेयर कर फैंस के साथ ये ख़ुशी ज़ाहिर की और इस मौक़े पर फैंस के साथ-साथ सोनम के घरवाले भी काफ़ी खुश हैं, ख़ासतौर से सोनम के पापा अनिल कपूर (Anil kapoor), जो पहली बार नाना जो बने हैं,
अनिल ने इंस्टा स्टोरी पर अपने नाना बनने की ख़ुशी ज़ाहिर की और एक प्यारा सा भावुक नोट भी शेयर किया. ये नोट अनिल ने पूरे परिवार और आनंद आहूजा के भी पैरेंट्स की तरफ़ से शेयर किया है. इसमें अनिल ने लिखा है- हमें यह बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि 20 अगस्त 2022 को हमारे परिवार के नए सदस्य का आगमन हुआ है. सोनम और आनंद को एक हेल्दी बेबी बॉय हुआ है और हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते. हमारा दिल नए पेरेंट्स और उनके खूबसूरत एंजेल के लिए गर्व और प्यार से भरा हुआ है…
नोट के एंड में अनिल ने ग्रांड पैरेंट्स का नाम लिखा है- जिसमें अनिल ने अपना और अपनी पत्नी सुनीता के नाम के साथ-साथ आनंद के पेरेंट्स- हरीश और प्रिया आहूजा का भी नाम लिखा है और उसके बाद अनिल ने लिखा है- एक्साइटेड आंटी और अंकल, जिसमें अनिल ने बेटी रिया कपूर और उनके पति करण बूलानी, बेटे हर्षबर्धन कपूर और आनंद के भाई अनंत आहूजा का नाम लिखा है.
इससे पहले सोनम और आनंद ने बच्चे के जन्म पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें लिखा था- 20 अगस्त 2022 को हमने एक खूबसूरत से बेटे का स्वागत किया है. सभी डॉक्टर्स, फ्रेंड्स, नर्सेस और परिवार का बहुत-बहुत शुक्रिया, जिन्होंने हमें इस जर्नी में सपोर्ट किया. अभी यह सिर्फ शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है. सोनम और आनंद.
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) कई दिनों से सोशल…
हिंदी सिनेमा में 90 के दशक के मशहूर एक्टर और एक्ट्रेसेस के बीच लव स्टोरीज़…
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…
राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) इंटरनेट पर छाए हुए…