Categories: FILMEntertainment

Sonam Kapoor Baby: नाना बनने पर अनिल कपूर ने शेयर किया प्यारा-सा भावुक नोट, लिखा- दिल इस वक्त गर्व और ख़ुशियों से भरा हुआ है… (Sonam Kapoor’s Baby Boy: Anil Kapoor Pens An Emotional And Sweet Note)

20 अगस्त को सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के यहां बेटे (baby boy) ने जन्म लिया. कपल ने पोस्ट (Instagram post) शेयर कर फैंस के साथ ये ख़ुशी ज़ाहिर की और इस मौक़े पर फैंस के साथ-साथ सोनम के घरवाले भी काफ़ी खुश हैं, ख़ासतौर से सोनम के पापा अनिल कपूर (Anil kapoor), जो पहली बार नाना जो बने हैं,

अनिल ने इंस्टा स्टोरी पर अपने नाना बनने की ख़ुशी ज़ाहिर की और एक प्यारा सा भावुक नोट भी शेयर किया. ये नोट अनिल ने पूरे परिवार और आनंद आहूजा के भी पैरेंट्स की तरफ़ से शेयर किया है. इसमें अनिल ने लिखा है- हमें यह बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि 20 अगस्त 2022 को हमारे परिवार के नए सदस्य का आगमन हुआ है. सोनम और आनंद को एक हेल्दी बेबी बॉय हुआ है और हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते. हमारा दिल नए पेरेंट्स और उनके खूबसूरत एंजेल के लिए गर्व और प्यार से भरा हुआ है…

नोट के एंड में अनिल ने ग्रांड पैरेंट्स का नाम लिखा है- जिसमें अनिल ने अपना और अपनी पत्नी सुनीता के नाम के साथ-साथ आनंद के पेरेंट्स- हरीश और प्रिया आहूजा का भी नाम लिखा है और उसके बाद अनिल ने लिखा है- एक्साइटेड आंटी और अंकल, जिसमें अनिल ने बेटी रिया कपूर और उनके पति करण बूलानी, बेटे हर्षबर्धन कपूर और आनंद के भाई अनंत आहूजा का नाम लिखा है.

इससे पहले सोनम और आनंद ने बच्चे के जन्म पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें लिखा था- 20 अगस्त 2022 को हमने एक खूबसूरत से बेटे का स्वागत किया है. सभी डॉक्टर्स, फ्रेंड्स, नर्सेस और परिवार का बहुत-बहुत शुक्रिया, जिन्होंने हमें इस जर्नी में सपोर्ट किया. अभी यह सिर्फ शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है. सोनम और आनंद.

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli