गायक सानू निगम ने टि्वटर को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अभिजीत भट्टाचार्य का समर्थन करते हुए अपना टि्वटर अकाउंट डिलीट कर दिया है. सोनू ने एक के बाद एक 24 ट्वीट्स करके इस बात की जानकारी दी कि वो टि्वटर क्यों छोड़ रहे हैं. दरअसल, अभिजीत के जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद और लेखिका अरुंधती रॉय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से ट्विटर इंडिया ने उनका अकाउंट मंगलवार को सस्पेंड कर दिया था, जिसके बाद सोनू निगम ने इसे एकतरफ़ा हमला कहते हुए अभिजीत के समर्थन में अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने का एेलान कर दिया.
सोनू ने लिखा,“क्या वाक़ई अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है? क्यों? फिर तो इससे भी बदतर गाली-गलौच, धमकियां देने वालों और कट्टरवाद के लिए 90 फ़ीसदी ट्विटर अकाउंट बंद कर देने चाहिए.”
सोनू ने आगे लिखा, ”प्रेस और ट्विटर पर रहने वालों मुझे फॉलो करने वाले इन ट्वीट्स का स्क्रीन शॉट लेकर रख लें. क्योंकि ये ज़्यादा वक़्त तक यहां नहीं रहेंगे. आज मैं क़रीब 7 मिलियन फॉलोअर्स से विदाई लेने जा रहा हूं. आप किसी सोते हुए को जगा सकते हो, लेकिन उसे नहीं, जो जागते हुए भी सोता है.”
सोनू ने अभिजीत के सपोर्ट में कहा, ”भले कोई अभिजीत दा के लैंग्वेज से सहमत ना हो, लेकिन क्या बीजेपी को सेक्स रैकेट बताने वाले शहला के आरोप सही हैं? इससे सपोर्टर्स भड़क सकते हैं. जब अभिजीत का अकाउंट डिलीट हो सकता है, तो शहला का क्यों नहीं? और उनके भी जो मां-बहनों की गालियां देते हैं. इसमें बैलेंस कहां है? सब लोग एकतरफा क्यों हो जाते हैं? क्यों ट्विटर पर सब गुस्सा जाहिर करते हैं? सेंसिबल बातों पर चर्चा क्यों नहीं होती है?”
सोनू ने एकाउंट डिलीट करने से पहले लिखा, “जब फिल्टर के साथ कोई नया प्लेटफॉर्म आएगा, तो मैं दोबारा आपके साथ जुड़ जाऊंगा, तब तक के लिए फॉलोअर्स को गुडबाय.”
करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं…
होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…
अभिनेत्री भाग्यश्रीबद्दल एक बातमी समोर आली आहे. भाग्यश्रीला खेळादरम्यान गंभीर दुखापत झाली आहे. त्यानंतर तिला…
सलमान, शाहरुख आणि आमिर हे बॉलिवूडचे सुपरस्टार आहेत. पण फार कमी वेळा हे तीनही खान…
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya shetty) जल्द ही मां (To Be Mom) बनने वाली हैं.…
बॉलिवूडमधील पॉवर कपल रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण यांनी अलीकडेच मीडियासाठी भेट आणि शुभेच्छा कार्यक्रमाचे…