देश में कोरोना के लगातार बढ़ते ही मामलों के बीच सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद में जुटे हुए हैं. लोग भी सरकार या प्रशासन से मदद की गुहार लगाने की बजाय सोनू से मदद मांग रहे हैं और सोनू सूद पर आंख बंद कर भरोसा भी कर रहे हैं. सोनू भी लोगों की उस हद तक जाकर मदद कर रहे हैं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. यही कारण है कि आज लोगों की एकमात्र उम्मीद सोनू सूद बन चुके हैं. चाहे हॉस्पिटल- बेड की ज़रूरत हो, दवाओं इंजेक्शन की या ऑक्सीजन की, सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद में जुटे हुए हैं.
कोरोना काल में लोगों के लिए देवदूत और मसीहा बन चुके सोनू सूद का सोशल मीडिया पेज देखें तो लोगों की मदद की गुहार से अटा पड़ा है. सोनू भी सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों को न सिर्फ जवाब दे रहे हैं, बल्कि उन तक जल्द से जल्द मदद भी पहुंचा रहे हैं.
इस बीच सोनू सूद ने अपने ट्विटर एकाउंट पर मदद मांग रहे लोगों को जवाब देने के बीच एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने
बताया है कि उनके पास एक दिन में ही इतनी रिक्वेस्ट आ चुकी है कि वो 2035 तक लोगों की मदद ही करते रह जाएंगे. आप भी देखें उनका ट्वीट:
सोनू सूद ने अपने इस ट्वीट में लिखा है, “कल मुझे लगभग 41660 रिक्वेस्ट मिलीं…हम सब तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पहुंच नहीं पा रहे. अगर मैं हर एक तक पहुंचने की कोशिश करता हूं तो मुझे इसमें14 साल लग जाएंगे. इसका मतलब है कि ये 2035 तक चलता रहेगा.
सोनू के इस पोस्ट पर भी लोग जमकर प्रतिकियाएं दे रहे हैं, हर कोई उनकी बात से सहमत नजर आ रहा है. इस बीच सोनू सूद पूरे जी-जान से लोगों की मदद में लगे हुए हैं. सोनू के इस पोस्ट पर भी कई लोगों ने कमेंट करते हुए ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर और रेमडेसिविर दवाई तक की अपील की है. सोनू सूद भी ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और खुद कोरोना को एक हफ्ते में ही मात देकर वो लोगों की मदद में जुट चुके हैं और हर उस जरूरतमंद तक मदद पहुंचा रहे हैं, जहां वो पहुंचा सकते हैं.
बता दें कि सोनू सूद सिर्फ आम लोगों की ही मदद नहीं कर रहे, बल्कि पिछले दिनों उन्होंने एक्ट्रेस नेहा धूपिया और क्रिकेटर सुरेश रैना के परिवार की भी मदद की, जिसके लिए हर कोई सोनू सूद की तारीफ कर रहा है. हाल ही में अभिनेत्री सारा अली खान ने भी सोनू सूद के चैरिटी फाउंडेशन में डोनेशन दिया था, जिसके बाद सोनू सूद ने उनकी तारीफ की थी और लिखा था, “सारा अली खान सूद फाउंडेशन को कॉन्ट्रिब्यूट करने के लिए धन्यवाद. मुझे आप पर गर्व है. आपने यूथ को इंस्पायर किया है कि वह भी इस मुश्किल दौर में आगे आएं और लोगों की सहायता करें. आप हीरो हैं.”
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…