जब से कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर में फैला है, तब से हर कोई अपने तरी़के से इसका विश्लेषण कर रहा है. ऐसे में भला मशहूर फिल्मी हस्तियां कहां पीछे रहतीं. अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करके कोरोना वायरस से बचने के अचूक उपाय में से एक नमस्कार की पैरवी की थी. उनके अनुसार हमारी संस्कृति भी है कि हम लोगों का अभिवादन हाथ जोड़कर नमस्ते कहते हुए करते हैं. उन्हीं के नक्शे-कदम पर चलते हुए सलमान ख़ान ने भी जिम में अपनी नमस्कार करते हुए फोटो शेयर की है और लोगों को फ़िलहाल हाथ मिलाने की जगह नमस्ते-सलाम करने का आग्रह किया है, ताकि इस वायरस से बचा जा सके.
अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, प्रीति जिंटा ने भी सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से जुड़ी सावधानियां व ख़बरें शेयर की थीं.
इन सब में सबसे मज़ेदार ट्वीट्स फिल्म निर्माता-निर्देशक रामगोपल वर्मा का रहा है. एक तरफ़ तो उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर अपने अंदाज़ में चेतावनी दी है, तो दूसरी तरफ़ मज़ेदार ट्वीट भी किया है कि अब तो मौत भी मेड इन चाइना होने लगी है.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तो इसे लेकर कुछ ज़्यादा ही मनोरंजन के मूड में रहा. तभी तो गायक गुड्डू रंगीला और मोनोलिसा पर फिल्माया एक गाना कि लहंगा में वायरल कोरोना घुसल बा… वाकई में वायरल हो गया.
कोरोना के चलते कई स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन, मार्केटिंग से जुड़े प्रोजेक्ट्स, मूवी की शूटिंग, रिलीज़ आदि आगे बढ़ा रहे हैं. सबसे बड़ा नुक़सान जेम्स बॉन्ड की मूवी नो टाइम टू डाय को लेकर हुआ. यह फिल्म अप्रैल में भारत के अलावा कई देशों में रिलीज़ होनेवाली थी. लेकिन कोरोना के कारण अब यह नवंबर में प्रदर्शित होगी. इसके कारण फिल्ममेकर को बहुत नुक़सान सहना पड़ा सो अलग.
सलमान ख़ान ने अपनी राधे फिल्म की शूटिंग, जो थाइलैंड में होनेवाली थी, उसे कैंसिल कर दिया है. अब इसकी शूटिंग मुंबई में होगी, क्योंकि वे नहीं चाहते कि उनकी टीम को किसी तरह हेल्थ प्रॉब्लम हो. जहां दीपिका पादुकोण ने पेरिस फैशन शो में जाने का अपना कार्यक्रम कैंसल किया, वहीं वरुण धवन ने अपनी शादी का वैन्यू ही कैंसल कर दिया, जो बैंकॉक में होनेवाला था.
हमारा हर किसी से यही कहना है कि कोरोना कोे लेकर अधिक परेशान न हो. बस सावधानी बरतें और कुछ समय के लिए भीड़ से दूर रहें. कोरोना का रोना कई महीनों से चल रहा है, लेकिन आप जागरूक रहेंगे, सावधानी बरतेंगे, तो हमेशा हेल्दी रहेंगे. बस, स्वस्थ रहें और मस्त रहें…
ग्लैमर की दुनिया से दूर रहने के बाद भी टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया…
'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला जब पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में आई थीं, तो पारस…
जामुन डायबिटीज़, कब्ज़, एनीमिया, जानकााटख पथरी में काफी उपयोगा है. इसके बीज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स…
42 वर्षीय कांटा गर्ल शेफाली जरीवाला (42 Year Old Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) के…
यह सुनकर किसान एवं उसकी बेटी दोनों अचम्भे में आ गए. कहां वह अधेड़ उम्र…
'कांटा गर्ल' के नाम से पॉपुलर हुई शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री…