Categories: FILMTVEntertainment

इन 10 एक्ट्रेसेस से सीखें रफल साड़ी में कैसे लग सकते हैं सुपर स्टाइलिश और हॉट (Style Inspiration: 10 Bollywood And Tv Divas Show Us How to Wear Ruffle Saree)

दीपिका पादुकोण स्टाइल में किसी से कम नहीं, उनकी आइडियल फ़िगर की वजह से उन पर साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है यर अगर साड़ी को इस अंदाज़ में पहना जाए तो क्या कहने.

बेस्ट फिगर की बात हो और शिल्पा का ज़िक्र ना हो ये तो हो ही नहीं सकता. शिल्पा शेट्टी ने हमेशा साड़ी को नया ट्रेंड और ट्विस्ट दिया है. रफल साड़ी को भी उन्होंने स्टाइल ट्रेंड बना दिया.

मीरा राजपूत भले ही एक्ट्रेस ना हों लेकिन स्टाइल के मामले में हमेशा आगे रहती हैं. बेहद ख़ूबसूरती से उन्होंने रफल साड़ी को कैरी किया.

बात टीवी दीवाज़ की करें तो मौनी रॉय से ज़्यादा ट्रेंडी कौन है. रफल साड़ी में लग रही हैं बेहद प्यारी.

दृष्टि धामी से लेकर एरिका फ़र्नांडिस तक ने रफल साड़ी लुक को ख़ूबसूरती से अपनाया.

क्यूट आलिया भट्ट भी किसी से कम नहीं. उनका यह रफल साड़ी लुक काफ़ी सुर्खियाँ बटोर चुका है.

बात फ़ैशन की चले और सोनम का ज़िक्र ना हो यह तो नामुमकिन है. सोनम ने हमेशा ही अलग लेवल का स्टाइल ट्रेंड सेट किया है. रफल साड़ी को भी उन्होंने फ़ैशनेबल और कैज़ुअल दोनों ही तरह से बहुत शालीनता से कैरी किया.

रवीना टंडन भी पीछे नहीं हैं और अपनी परफ़ेक्ट हाइट और फ़िगर का पूरा फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने भी इस ट्रेंड को कॉन्फ़िडेंस से अपनाया.

प्यारी जैकलिन सबकी फेवरेट हैं और हों भी क्यों ना उनकी मुस्कान में अलग सी इनोसेंसी जो है. उनको जब लोगों ने रफल साड़ी में देखा तो सबके होश उड़ गए. बेहद शालीन और सुपर हॉट लग रही थीं वो और उतनी ही प्यारी थी उनकी अदा.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए मानव-अर्चना का पवित्र रिश्ता फिर एक बार! अंकिता लोखंडे ने दी जानकारी (Tribute To Sushant Singh Rajput: Pavitra Rishta To Be Re-telecast)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli