Entertainment

सुगंधा मिश्रा ने बीच किनारे पति संग करवाया मैटरनिटी फोटोशूट, 35 साल की उम्र में बनेंगी मां (Sugandha Mishra Drops Maternity Photoshoot Pics, Comedienne Is Expecting Her First Baby At the age of 35)

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नजर आ चुकी कॉमोडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) मां बननेवाली हैं. हाल ही में सुगंधा ने मेटरनिटी शूट (Sugandha Mishra maternity shoot) की तस्वीरें शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. अब सुगंधा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट (Sugandha Mishra Flaunt baby bump) करते हुए बेबीमून की बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके पति संकेत भोसले उन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

सिंगर और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने 15 अक्टूबर को अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की थी. तभी से फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. कपल भी अपने पहले बच्चे को वेलकम करने के लिए बेहद खुश है. 

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले (Dr Sanket Bhosale) के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं. ऐसे में कपल बेबीमून मानने गोवा गया है, जहां से मेटरनिटी शूट की कुछ तस्वीरें सुगंधा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. 

वहीं कुछ तस्वीरों में संकेत कभी सुगंधा पर प्यार लुटाते तो कभी उनके बेबी बंप को किस करते दिख रहे हैं. तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों पैरेंट बनने को लेकर कितना खुश हैं. 

सुगंधा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे बीच के किनारे दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में संकेत को खुशी से उछलते हुए दिख रहे हैं, जबकि सुगंधा उन्हें प्यार से निहार रही हैं.

लुक की बात करें तो मॉम टू बी एक्ट्रेस ब्लू कलर की मिडी ड्रेस में स्टनिंग दिख रही हैं और पूरे काॅन्फिडेंस के साथ बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं. वहीं संकेत व्हाइट शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स में हैंडसम लग रहे थे. 

बता दें कि सुगंधा मिश्रा ने 26 अप्रैल, 2021 कॉमेडियन, एक्टर और डॉक्टर संकेत भोंसले से शादी की थी. अब शादी के ढाई साल बाद कपल अपने पहले बच्चे को वेलकम करने जा रहा है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

करीपत्ते के लाजवाब फ़ायदे (Amazing benefits of curry leaves)

करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं…

March 13, 2025

रंगों में भीगे, यादों में सजे.. कलाकारों ने साझा किए होली के अपने ख़ास पल… (TV Stars shared their special moments of Holi)

होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…

March 13, 2025

पिकलबॉल खेळताना अभिनेत्री भाग्यश्रीचा अपघात भाग्यश्रीचा, पार पडली शस्त्रक्रिया; कपाळावर पडले १३ टाके (Bollywood Actress Bhagyashree Injured During Pickleball Session And Undergoes Surgery)

अभिनेत्री भाग्यश्रीबद्दल एक बातमी समोर आली आहे. भाग्यश्रीला खेळादरम्यान गंभीर दुखापत झाली आहे. त्यानंतर तिला…

March 13, 2025

सलमान, शाहरुख आणि आमिर तीन खान इफ्तार पार्टीत एकत्र झाले स्पॉट (Salman Khan And Shah Rukh Khan Joins Aamir Khan Iftar Party At His Home Video Viral)

सलमान, शाहरुख आणि आमिर हे बॉलिवूडचे सुपरस्टार आहेत. पण फार कमी वेळा हे तीनही खान…

March 13, 2025

दुआची मीडियासोबत खास भेट, दीपिका रणवीरची खास विनंती (Ranveer Singh-Deepika Padukone introduce baby Dua to paparazzi)

बॉलिवूडमधील पॉवर कपल रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण यांनी अलीकडेच मीडियासाठी भेट आणि शुभेच्छा कार्यक्रमाचे…

March 13, 2025
© Merisaheli