baby ko bass pasand hai
सलमान खान ने टि्वटर पर शेयर किया है अपनी फिल्म सुल्तान का पहला गाना. उन्होंने टि्वटर पर लिखा है,
Dekho sultan ka pehla song. #BabyKoBassPasandHai.
वैसे इससे पहले भी सलमान सुल्तान का प्रमोशन टि्वटर के ज़रिए करते आ रहे हैं. बात करें अगर इस गाने की, तो ये सॉन्ग काफ़ी इंट्रेस्टिंग है, जिसमें सलमान खान और अनुष्का शर्मा की हल्की से नोंक-झोंक नज़र आ रही है. दोनों ने ही जमकर डांस किया है. वैसे इस एनर्जेटिक और पेपी सॉन्ग को गाया है बादशाह, विशाल ददलानी और शालमाली खोलगाडे ने. आप भी एंजॉय करें इस गाने को.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…