गर्मियों की चिलचिलाती धूप और तेज़ गर्मी से परेशान होकर मन करता है कि घर से निकलकर किसी ऐसी ठंडी जगह चले जाएं, जहां पर कूलिंग और फ्रेशनेस का एहसास हो. लेकिन आप चाहें तो यहां पर बताए गए कुछ ईज़ी समर होम डेकोर टिप्स को फॉलो करके आप अपने घर को भी रख सकते हैं ठंडा-ठंडा कूल-कूल.
स्मार्ट आइडियाज़
समर में फ्लोरल, स्ट्राइप्स आदि प्रिंट्स अच्छे लगते हैं इसलिए कर्टन, कुशन, बेडशीट आदि के लिए समर स्पेशल प्रिंट्स वाले फैब्रिक का चुनाव करें.
खिड़की का साइज़, पर्दे का कलर, टेक्सचर, पैटर्न घर का लुक बदल सकते हैं, इसलिए विंडो ड्रेसिंग पर ख़ास ध्यान दें. पर्दों का चुनाव करते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि वे सो़फे के साथ मैच हो जाएं, वरना घर ऑर्गेनाइज़्ड नहीं दिखेगा.
गर्मियों में वेनेशियन ब्लाइंड यानी चटाईनुमा कर्टन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
समर में आप अपने आशियाने को पिंक, लैवेंडर, यलो, एक्वा ब्लू जैसे सॉफ्ट कलर की फ्लोरल थीम से सजा सकते हैं. ये थीम आपके घर को फ्रेश और न्यू लुक देगी.
समर में घर को सजाने के लिए यलो, ऑरेंज, पीच जैसे सिट्रस कलर परफेक्ट हैं. सिट्रस थीम की ख़ासियत ये है कि इसके सारे कलर आपस में मेल खाते हैं. आप इन सारे कलर्स का इस्तेमाल करके अपने घर को सिट्रस थीम दे सकती हैं.
गर्मियों में लिविंग रूम को कूल और फ्रेश लुक देने के लिए कमरे को ताज़े फूलों से सजाएं. इससे कमरे की रंगत निखरेगी और आपका लिविंग रूम फूलों की ख़ुशबू से महक उठेगा. घर को भीनी-भीनी ख़ुशबू से महकाने के लिए गुलाब, लिली, ट्यूलिप जैसे ख़ुशबूदार फूलों का इस्तेमाल करें.
घर में बहुत सारी एक्सेसरीज़ रखने की बजाय कुछ स्पेशल आर्ट वर्क, फैमिली फोटोग्राफ़्स, फूल, कैंडल्स आदि से घर को सजाएं.
घर में पर्याप्त सूर्य की रोशनी आए, इसके लिए व्हाइट या लाइट शेड के पर्दे लगाएं. साथ ही जहां तक हो सके, घर की सभी खिड़कियां खुली रखें, ताकि सूर्य की रोशनी और ताज़ी हवा घर में खुलकर आ सके.
इनडोर-आउटडोर डेकोर आइडियाज़
गर्मियों में घर को सजाने का बेहतरीन आइडिया है इनडोर और आउटडोर रूम/बालकनी या आंगन वाले एरिया को आपस में जोड़कर बड़ा एरिया बनाएं और उस एरिया को क्रिएटिव तरीकों से सजाएं. उदाहरण के लिए- डायनिंग रूम को कोज़ी और अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसे आंगन वाले एरिया से जोड़ें, वहां पर फर्नीचर और कलरफुल लाइट का अरेंजमेंट करें. आसपास ग्रीन प्लांट रखें. वॉल के तौर पर कलरफुल रग्स लगाएं, ताकि सूरज की तेज़ धूप अंदर न आ सके. अपने पसंद के अनुसार उस एरिया का डेकोर करें
दूसरा आइडिया है कि आउटडोर एरिया को फार्म हाउस का लुक दें. डायनिंग टेबल, प्लांट्स, लैंप्स, पॉट्स और कलरफुल लाइट से एरिया को डेकोर करें और अपनी फैमिली के साथ यहां पर फन टाइम बिताएं.
इन इनडोर-आउटडोर डेकोर आइडियाज़ से आप घर को नया लुक तो दे सकते हैं, साथ ही गर्मी से चिड़चिड़े और बिगड़े हुए अपने मूड को फ्रेश कर सकते हैं.
अपने घर की फ्रंट दीवार को पेंट करें
गर्मियों में अपने ड्रीम होम को एक नया लुक देना चाहते हैं, तो अपने घर की फ्रंट वॉल यानी दरवाज़े के सामने वाली दीवार को पेंट करें. पेंट करने के लिए डीप येलो, लाइट और पेस्टल पिंक कलर का चुनाव करें. घर की फ्रंट दीवार को पेंट करना आजकल फैशन और डेकोर स्टेटमेंट है.
इसी तरह से घर के एंट्रेंस को सजाने के लिए डोर के आसपास छोटे-बड़े कलरफुल पॉट्स रखें. इस ट्रिक्स से भी घर की ख़ूूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.
लाइवली और बोल्ड कलर्स का इस्तेमाल करें
तेज़ गर्मी के असर को कम करने के लिए डेकोर में लाइवली और बोल्ड कलर्स का इस्तेमाल करें. ये लाइवली और बोल्ड कलर्स हैं- येलो, ऑरेंज, टरक्वाइज और पिंक. इन कलर का यूज करने से झिझकें नहीं.
ये लाइव और ब्राइट कलर्स गर्मियों के बोझिल दिनों में आपको एनर्जेटिक बनाए रखने का काम करेंगे.
कुशन, बेडशीट, कर्टेन, पिलो कवर में भी लाइव और बोल्ड कलर्स ऐड करें. घर में नेचर का फील लाएं
समर सीज़न में गर्मी के असर को कम करने के लिए अपने ड्रीम होम को नेचर ब्यूटी का टच दें. यानी अपने घर को प्राकृतिक चीज़ों से सजाएं. लिविंग रूम और किचन में कलरफुल फ्लावर्स वाले प्लांट्स और ग्रीन
प्लांट्स लगाएं.
घर पर रहकर ही बीच का फील लेना चाहते हैं तो घर को ड्रिफ्टवुड और सी शेल्स से सजाएं.
डेकोर में करें छोटे-छोटे बदलाव
बेज और वाइट कलर के शीयर कर्टेन लगाएं. ये कर्टेन शांत, हवादार और ठंडक का एहसास कराते हैं.
घर के बोरिंग डेकोर को अट्रैक्टिव और मॉर्डन टच देने के लिए अपने घर का लुक बदलें. होम डेकोर में छोटे-छोटे बदलाव करें. जैसे- फर्नीचर को रिअरेंज करें. लाइटिंग अरेंजमेंट चेंज करें.
मिक्स एंड मैच पैटर्न का यूज करें
यदि आप इन गर्मियों में अपने होम डेकोर में फन, एंटरटेनमेंट और अपनी पर्सनॅलिटी के टच को ऐड करना चाहते हैं, तो मिक्स एंड मैच पैटर्न का इस्तेमाल करें.
मिक्स एंड मैच पैटर्न में आप स्ट्राइप्स, ज्योमेट्रिकल पैटर्न और फ्लॉवरी थीम का कॉम्बिनेशन कर सकते हैं.
इन सभी कॉम्बिनेशन से आपके ड्रीम होम को ऐसा लुक मिलेगा, जो आपकी पर्सनालिटी को डिफाइन करेगा और समर में डेकोर को फ्रेशनेस भी देगा.
आर्ट वर्क से सजाएं घर को
गर्मियों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जाता है, उसका असर चिड़चिड़ेपन के रूप में हमारे स्वभाव पर भी दिखता है. इस मौसम में तापमान की गर्माहट को कम करने और एनर्जी बनाए रखने का बेस्ट ऑप्शन है कि अपने घर को आर्ट वर्क से सजाएं.
यदि बीच लुक देना चाहते हैं, तो खूबसूरत बीच का पोस्टर, कलरफुल सनसेट, बोटनिकल (पेड़, फूल-पत्तियों वाले) प्रिंट के आर्टवर्क से घर का लुक बदलें.
इससे तेज़ गर्मी का असर कम महसूस होगा और ताज़गी का एहसास होगा.
क्रिएटिव आइडियाज से दें घर को डिफरेंट लुक
समर सीज़न में घर को क्रिएटिव तरीकों का उपयोग करके ऐसा एरिया क्रिएट करें, जहां पर बैठकर आपको अपने फेवरेट प्लेस का फील आए.
वहां पर बैठकर आप रिलैक्स कर सकें. बच्चों के साथ टाइम स्पेंड कर सकें.
इस काम के लिए आउटडोर सोफा या लाउंज कुर्सियों, शामियाना,बीच साइड पर यूज होने वाली बड़ी छतरी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
इसके अलावा आउटडोर किचन या बार भी बना सकते हैं. जहां पर आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
बेडिंग में बदलाव लाएं
ज़रूरी नहीं कि पूरे घर का डेकोर बदलें, सिर्फ थोड़ा-सा बदलाव लाकर आप अपने बेडरूम को फ्रेश और समरकूल बना सकते हैं. जैसे- कॉटन और सॉफ्ट फैब्रिक, फ्लॉवरी प्रिंट, लाइट और फ्रेश कलर्स वाली बेडशीट, कर्टेन, वॉर्डरोब, लाइट्स, फोटो फ्रेम, वॉल डेकोर आदि को समर डेकोर का हिस्सा बनाएं.
इनसे न केवल बेडरूम का लुक बदलेगा, बल्कि बेडरूम का माहौल भी कूल, कोज़ी और कंफर्टेबल बना रखेगा.