Entertainment

सामने आया सुनैना का बॉयफ्रेंड, रोशन परिवार पर लगाए ये आरोप (Sunaina Roshan’s Alleged Boyfriend Ruhail Amin On Their Romance )

रोशन परिवार (Roshan Family) इन दिनों काफी मुश्किलों से गुजर रहा है. इस परेशानी की वजह रितिक रोशन की बहन (Hrithik Roshan’s Sister) सुनैना रोशन (Sunaina Roshan) हैं. जो अपने परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रही हैं. कुछ दिनों पहले 47 वर्षीया सुनैना ने एक इंटरव्यू में कहा था वो एक मुस्लिम लड़के से प्यार करती हैं लेकिन उनके घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ हैं.. सुनैना का कहना था कि उनके पिता राकेश रोशन ने उनके ब्वॉयफ्रेंड को आतंकी तक बता दिया था. इस दौरान उन्हें थप्पड़ भी मारा गया. इस घटना के बाद अब सुनैना का ब्वॉयफ्रेंड रुहेल अमिन सामने आया है.

ट्विटर और मीडिया के सामने रुहेल ने अपनी दिल की बात रखते हुए कहा कि, ” उसे धर्म के आधार पर जज किया जा रहा है. इस घटना ने एक बार फिर से आज के उदारवादी वक्त में पहचान की राजनीति में कमजोर साबित हो चुके बिंदुओं को जाहिर कर दिया है, जिनके बारे में माना जाता है कि ये खत्म हो रहे हैं.”  रुहेल ने लव जिहाद वाले एंगल पर कहा,” यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी को चरमपंथी बताना क्योंकि वह किसी विशिष्ठ धर्म से आता है, यह बहुत अपमानजनक है और इसकी कड़े से कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए.” रुहेल पेशे से पत्रकार हैं. उन्होंने इंटरव्यू में आगे कहा, “हमारा संपर्क टूट गया था और फिर हम सोशल मीडिया के माध्यम से वापस मिले हैं.”

 रुहेल ने कहा, “उन्होंने हमारी दोस्ती को स्वीकार नहीं किया. मुझे ये भी पता चला कि उनके माता-पिता ने हमारी दोस्ती सामने आने के बाद उसके आसपास एक सुरक्षा घेरा लगा दिया. और जब उसने मुझे ये बताया तो मेरा पहला रिएक्शन तो अविश्वास और दूसरा एक लंबी हंसी का था.”  रुहेल ने कहा, “किसी की पहचान के चलते उसे आतंकवादी कह देना अस्वीकार्य है. धर्म और निवास स्थान चरमपंथ को परिभाषित करने वाली चीजें नहीं हैं. सबसे जरूरी ये है कि हमें इग्नोरेंट व्यूप्वॉइंट्स के खिलाफ होना होगा. वह अपनी जिंदगी को एक नए सिरे से शुरू करना चाहती है और चाहती है कि उसका परिवार इस बात का सपोर्ट करे.

रुहेल से पूछा गया कि रितिक ने भी सुजैन ख़ान से शादी की थी तो यहां दिक्कत किस बात की है? इस पर उन्होंने कहा कि यहां आप फर्क को साफ देख सकते हैं. इस मामले में सबसे दिलचस्प बात ये है कि रितिक के खिलाफ रहने वाली कंगना रनौत और उनकी बहन सुनैना का सपोर्ट कर रही हैं.

 

 

आपको याद दिला दें कि सुनैना ने हाल ही में ट्वीट करके कहा था कि वह नर्क में रह रही हैं और उसके परिवार ने उनकी जिंदगी को बर्दाश्त के बाहर बना दिया है. उन्होंने ट्वीट करके यह भी कहा कि वे कंगना रनौत के सर्पोट में हैं. 

ये भी पढ़ेंः ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ के सेट पर पहुंचकर अनुराग व प्रेरणा के साथ हिना ख़ान ने की खूब मस्ती, देखें पिक्स व वीडियोज़ (When Hina Khan Was Back On The Set Of Kasautii Zindagii Kay 2)

 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli