सुनील शेट्टी (Suneil Shetty) अपनी बिटिया अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) का हाथ क्रिकेटर केएल राहुल को सौंप कर बेहद खुश हैं. 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस में अथिया और केएल की ग्रैंड वेडिंग हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शादी की रस्में पूरी होते ही सुनील शेट्टी सबसे पहले वेडिंग वेन्यू के बाहर आए थे और पैपराजी को स्वीट देते हुए काफी खुश नज़र आए थे और शादी के बारे में बात करते हुए पैपराजी से बताया था, “शादी की रस्में हो चुकी हैं और अब मैं ऑफिशियली ससुर बन चुका हूँ.”
अब अथिया की शादी के बाद सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट लिखी है. उन्होंने अथिया और केएल राहुल की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर के प्यार भरा पोस्ट लिखा है और कहा है कि किसी भी रिश्ते को प्यार और विश्वास ही मज़बूती देता है. सुनील शेट्टी का बेटी दामाद के लिए लिखा ये वायरल हो रहा है. ये तस्वीर अथिया के फेरों की है, जिसमें वो केएल राहुल के साथ शादी की रस्में निभाते हुए बेहद खुश लग रही हैं.
बेटी और दामाद को शादी की बधाई देते हुए सुनील शेट्टी ने लिखा है, “प्यार और विश्वास के साथ सही शख्स का हाथ पकड़ना.. हमेशा सही होता है. प्यार और विश्वास ही रिश्ते को मज़बूती देते हैं. तुम दोनों को ढेर सारी बधाई और आशीर्वाद मेरे बच्चों अथिया शेट्टी और केएल राहुल.”
सुनील के पोस्ट पर अथिया ने भी रिएक्शन दिया है और पापा पर प्यार लुटाते हुए लिखा है, “लव यू.” इसके साथ ही उन्होंने ढेर सारी रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट की है.
अथिया शेट्टी ने भारतीय क्रिकेटर के.एल. राहुल को लम्बे समय तक डेटिंग करने के बाद 23 जनवरी को फेरे लिए थे. ड्रीमी वेडिंग के बाद अथिया शेट्टी ने वेडिंग की कुछ तस्वीरें शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ था. अथिया ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था- ‘तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार करना सीखा…आज, हमने अपने करीबियों के बीच उस घर में शादी की, जिसने हमें बहुत खुशियां और सुकून दिया. आभार और प्यार से मेरा दिल भर आया है. हमें इस जर्नी के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए.”
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस और एकता कपूर की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) किसी…
आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…
मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…
आपल्या सोशिक अभिनयानं चाहत्यांना रडवणारी अभिनेत्री अलका कुबल, बोल्ड ॲन्ड ब्युटिफुल सई ताम्हणकर आणि महाराष्ट्राची…
If clothes are your weakness and you can’t resist shopping, check out these valuable tips…
गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…