सलमान ख़ान (Salman Khan) का बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बहुत दबदबा है. ऐसा कोई नहीं है जो इस सुपरस्टार की बात को टाल सके. आपको बता दें कि सलमान ख़ान इन दिनों अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म भारत में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के साथ काम कर रहे हैं और साथ ही में वे टीवी पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच चल रहे झगड़े से तो हर कोई वाकिफ है. लेकिन सलमान ख़ान के कहने पर सुनील ग्रोवर न सिर्फ़ भारत को प्रोमोट करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर आने के लिए राज़ी हो गए हैं, बल्कि वे इस शो को ज्वॉइन करने के बारे में भी सोच रहे हैं.
हालांकि कपिल शर्मा ने अपनी तरफ़ से सुनील ग्रोवर को मनाने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन सुनील ने ख़ास दिल्चस्पी नहीं दिखाई. कपिल से झगड़े के बाद सुनील का फिल्मी करियर भी चल निकला. इसके अलावा कपिल और सुनील से बीच पावर टसल भी जारी था, पर लगता है कि अब यह मामला काफ़ी हद तक सुलझ गया है और सलमान ख़ान के आग्रह करने पर सुनील ग्रोवर फिर से कपिल से हाथ मिलाने को तैयार हैं. अब इस ख़बर में कितनी सच्चाई है, यह तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा…
जहां तक सलमान ख़ान के काम की बात है कि फिल्म भारत की शूटिंग ख़त्म हो गई है और वे जल्द ही सोनाक्षी सिन्हा के साथ दबंग 3 की शूटिंग शुरू करनेवाले हैं. इसके अलावा संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में सलमान ख़ान के होने की ख़बर आ रही है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…