इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड की सनसनी सनी लियोनी (Sunny Leone) एक अच्छी मां है और समय-समय पर अपनी बेटी निशा कौर वेबर के लिए प्यार जताकर वो इसका सबूत भी देती हैं. इस बार भी सनी लियोनी ने अपनी बेटी के लिए कुछ ख़ास किया है जिसे लेकर वो चर्चा में हैं. दरअसल, सनी ने अपनी प्यारी बेटी निशा के लिए काफ़ी मेहनत करके एक ख़ास हैंडमेड गिफ्ट तैयार किया है, जिसे बनाने के लिए सनी को सात महीने लग गए.
बता दें कि सनी लियोनी ने करीब 7 महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो बेटी निशा के लिए एक गिफ्ट तैयार कर रही हैं और अब उनका यह गिफ्ट बनकर तैयार हो गया है. उन्होंने बेटी निशा के लिए क्रिस्टल बिडेड पीस तैयार किया है. सनी ने इसे कई हज़ार क्रिस्टल का इस्तेमाल करके बनाया है और इसका हर एक स्टोन बेटी निशा को याद करते हुए डाला है. दरअसल, सनी इस गिफ्ट के ज़रिए अपनी बेटी को यह बताना चाहती हैं कि वो उससे कितना प्यार करती हैं.
बता दें कि सनी और उनके पति डेनियल ने निशा को पिछले साल लातूर से गोद लिया था. बताया जाता है कि इससे पहले करीब 11 कपल्स ने काले रंग की वजह से निशा को गोद लेने से इंकार कर दिया था. निशा को गोद लेने के बाद इसी साल मार्च में सनी और डेनियल सरोगेसी की मदद से दो जुड़वा बेटों के माता-पिता बने हैं.
यह भी पढ़ें: फिल्म के प्रमोशन को छोड़ बेटे तैमूर के स्कूल पहुंची मॉमी करीना
राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…
ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…
छोटे परदे के सेलिब्रेट कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने साल 2023 में बेबी…
भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…
माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है ये मालुम…
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…