Link Copied
फिल्म के प्रमोशन को छोड़ बेटे तैमूर के स्कूल पहुंची मॉमी करीना (Mommy Kareena At His Son Taimur’s School)
तैमूर अली खान का एडमिशन नए स्कूल में हुआ है और उन्हें छोड़ने के लिए मॉमी करीना कपूर खान उनके तैमूर के स्कूल पहुंची.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में काफ़ी बिज़ी हैं. काम में बिज़ी होने के साथ-साथ वो बेटे तैमूर के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रही हैं. कुछ ऐसा ही हुआ मंगलवार को जब वो फिल्म के प्रमोशन के शेड्यूल को आगे बढ़ाकर अपने लाडले के स्कूल पहुंची. इतना ही नहीं एक कॉमन मम्मी की तरह अपने बेटे तैमूर को गोद में उठाकर वो उन्हें स्कूल छोड़ने पहुंची.
बताया जा रहा है कि तैमूर का एडमिशन एक नए स्कूल में हुआ है, इसलिए मॉमी करीना अपने बेटे के स्कूल पहुंची, ताकि वो वहां अपने बेटे के उत्साह को बढ़ाने के साथ ही उनके साथ कुछ समय बिता सकें.
बता दें कि तैमूर की नैनी ही उन्हें अक्सर स्कूल छोड़ने और घर ले आने का काम करती हैं, लेकिन इस बार ख़ुद करीना उन्हें लेकर स्कूल पहुंची. स्कूल में तैमूर के साथ मॉमी करीना की ये तस्वीरें काफ़ी पसंद की जा रही हैं.
व्हाइट टॉप और ब्लू डेनिम जीन्स में करीना बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं, तो वहीं नन्हें तैमूर ऑरेंज शॉर्ट्स के साथ व्हाइट टी शर्ट में नज़र आए. वैसे तो तैमूर अक्सर मॉमी के साथ स्पॉट किए जाते है और हाल ही में तैमूर अपने पापा सैफ के साथ मॉमी को सरप्राइज़ देने महबूब स्टूडियो पहुंचे थे, जहां उन्होंने मॉमी के साथ ख़ूब मस्ती की.
यह भी पढ़ें: मॉमी करीना को बेटे तैमूर ने दिया सरप्राइज़, पापा सैफ के साथ पहुंचे महबूब स्टूडियो