Categories: TVEntertainment

रूबीना दिलैक, जेनिफर विंगेट से लेकर रश्मि देसाई तक, देखें पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेसेस की सुपर क्यूट अनदेखी चाइल्डहुड पिक्चर्स! (Super Cute Childhood Pictures Of Top TV Actresses)

दिव्यांका त्रिपाठी: इनकी पॉप्युलैरिटी से सभी वाक़िफ़ हैं, दिव्यांका मिस भोपाल भी रह चुकी हैं और हाल ही में उन्होंने अपना एक राज़ भी खोला था कि वो स्विम सूट से परहेज़ क्यों करती हैं, दिव्यांका ने कहा था कि वो बेहद शर्मीली हैं और इसलिए झिझकती हैं ऐसे कपड़े पहनने से. दिव्यांका के बचपन की तस्वीरें देख ये अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं कि वो काफ़ी होनहार थीं और अब तो उन्होंने साबित भी कर दिया! आप भी देखें उनके बचपन की क्यूटनेस…

जेनिफर विंगेट: ये टीवी की सबसे ज़्यादा फेमस और सबसे ज़्यादा फीस लेनेवाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी ज़्यादा है. लेकिन फिर भी कम ही लोग जानते हैं कि जेनी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था और उन्होंने बॉलीवुड में भी ऐश्वर्या राय के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर की है! जेनी ने 12 साल की उम्र में राजा को रानी से प्यार हो गया से फ़िल्मों में कदम रखा और उसके बाद वो कुछ न कहो में नज़र आई, तब वो 14 साल की थीं. टीवी पर उन्होंने शाकालाका बूम बूम किया और फिर वो बड़ी होने के बाद कसौटी ज़िंदगी की में दिखीं. आज वो बेहद ग्लैमरस हो गई हैं पर बचपन में उतनी ही क्यूट थीं. आप भी देखें उनके बचपन की अनदेखी तस्वीरें

क्रिस्टल डिसूज़ा: क्रिस्टल के बारे में भी कम ही लोग जानते हैं कि वो काफ़ी लंबे अरसे से टीवी से जुड़ी हैं. करन टैकर से अफ़ेयर और ब्रेकअप के बाद अब वो कम ही नज़र आती हैं लेकिन उनकी ब्यूटी और क्यूटनेस के सभी दीवाने हैं.

निया शर्मा: मोस्ट बोल्ड एक्ट्रेस हैं निया जो अपने बिंदास अंदाज़ और सेक्सी फ़िगर के लिए जानी जाती हैं. निया भी काफ़ी समय से इंडस्ट्री में हैं लेकिन उनके बचपन की इन तस्वीरों को आपने अब तक नहीं देखा होगा!

रश्मि देसाई: अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत चुकी रश्मि ने भोजपुरी और बी ग्रेड फ़िल्मों से सफ़र शुरू किया और आज वो टॉप की टीवी एक्ट्रेस हैं. उनको सभी बेहद प्यार करते हैं और रश्मि बचपन में भी इतनी ही क्यूट थीं जितनी आज!

रूबीना दिलैक: किन्नर बहू बन रूबीना ने सारे रूल्स बदलकर रख दिए और काफ़ी चुनौतीभरा रोल कर सबकी फ़ेवरेट बन गई और अब वो बिग बॉस 14 की विनर भी हैं. देखें रूबी की क्यूट तस्वीरें!

उर्वशी ढोलकिया: कमौलिका बन उर्वशी ने काफ़ी नाम कमाया और साथ ही महज़ 16 साल में वो दो बच्चों की मां बनकर भी सुर्खियों में आ चुकी थीं. देख भाई देख की वो नादान अल्हड़ बच्ची इतनी ग्लैमरस हो जाएगी कहां सोचा था किसी ने. देखें उर्वशी के बचपन की क्यूटनेस और मासूमियत!

Photo Courtesy: Instagram/Social Media

यह भी पढ़ें: अभिनव कोहली के आरोपों का श्वेता तिवारी ने दिया जवाब, बोलीं- उसे सब पता है, बेटे पर कभी एक पैसा ख़र्च नहीं करता… अभिनव ने भी पलटवार कर कहा, तुम गिरती ही जा रही हो और कितना गिरोगी? (Shweta Tiwari Hits Back At Abhinav Kohli’s Claims That She Abandoned Son For Khatron Ke Khiladi 11)

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- दिल की सेल्फी (Short Story- Dil Ki Selfie)

यह जो ज़िंदगी है तमाम बेचैनी भरे दिनभर की थकान के बाद कहीं तो सुकून…

September 19, 2023

गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा! (Happy Ganesh Chaturthi)

"मोरया मोरया मी बाळ तान्हेतुझीच सेवा करू काय जाणेअन्याय माझे कोट्यानुकोटीमोरेश्वरा बा तू घाल पोटीगणेश…

September 19, 2023
© Merisaheli