Entertainment

शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंचीं सुरभि ज्योति, सास ने किया ग्रैंड वेलकम, मंदिर के सामने टेका मत्था, वीडियो हुआ वायरल (Surbhi Jyoti reaches Sasural, performs ‘Griha Pravesh’ ceremony, seeks blessings of God with Hubby Sumit)

टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surabhi Jyoti) लाइफ का नया चैप्टर एंजॉय कर रही हैं. सुरभि ने 27 अक्टूबर क अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग (Surabhi Jyoti ties the knot with Sumit Suri) शादी रचाई थी और शादी के बाद बेहद खुश हैं. हाल ही में शादी के बाद पहली बार सुरभि ससुराल (Surabhi Jyoti reaches  Sasural) पहुंची थीं, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

शादी के बाद से ही सुरभि पोस्ट वेडिंग की तमाम रस्मों-रिवाजों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. वहीं अब नई नवेली दुल्हन ने अपने ससुराल में पति सुमित सूरी संग गृह प्रवेश की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है.  रेड सूट, लाल दुपट्टा, हाथों में चूड़ा और माथे पर बिंदी लगाए सिंपल लुक में भी सुरभि बेहद प्यारी लग रही हैं. उनके चेहरे पर नई दुल्हन वाला ग्लो साफ नजर आ रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरभि शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंचीं तो ससुराल में उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. इसके बाद नई दुल्हन की गृह प्रवेश (Surabhi Jyoti’s grand Grih Pravesh) की रस्म निभाई गई. सुरभि ने पैरों से चावल का कलश गिराकर गृह प्रवेश किया. इसके बाद उन्होंने अपनी सास के गले लगकर उन पर प्यार बरसाया और हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम भी किया. ससुराल पहुंचकर सुरभि इतनी खुश थीं कि उन्होंने खुशी से झूमीं भी.  

इसके बाद सुरभि ने अपने पति सुमित संग घर के मंदिर में मत्था टेककर भगवान का आशीर्वाद भी लिया. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “ये पोस्ट करना तो भूल ही गई थी.’ एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस उन पर प्यार बरसा रहे हैं. 

बता दें कि सुरभि और सुमित 2019 में हांजी द मैरिज मंत्रा के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान मिले थे, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. कई बार उनके डेटिंग की खबरें भी सामने आईं, लेकिन हालांकि दोनों ने कभी भी अपने अफेयर को खुलकर एक्सेप्ट नहीं किया. इसके बाद दोनों ने 27 अक्टूबर को शादी रचा ली. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli