Categories: FILMEntertainment

सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने गृहमंत्री अमित शाह से की अपील, मौत की CBI जांच हो (Sushant Singh Rajput Death: Rhea Chakraborty Requests Amit Shah For CBI Investigation Into Sushant’s Death)

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की घटना को 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में कई अभिनेताओं ने CBI जांच की मांग की है और अब इसी क्रम में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है कि सुशांत की मौत की CBI जांच हो. रिया चक्रवर्ती ने दो ट्वीट करके गृहमंत्री अमित शाह से सुशांत सिंह राजपूत की मौत की CBI जांच करने की अपील की है.

सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने गृहमंत्री अमित शाह से की ये अपील
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की फोटो शेयर करते हुए गृहमंत्री अमित शाह के लिए लिखा, ‘आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके आकस्मिक निधन को एक महीने से अधिक समय हो गया है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि मैं न्याय के लिए हाथ जोड़कर आपसे अपील करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो. मैं सिर्फ इतना समझना चाहती हूं कि सुशांत ऐसे कौन से दबाव में था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाने का फैसला कर लिया. सत्यमेव जयते.’

सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया ने ट्वीट करके गृहमंत्री अमित शाह से की ये अपील
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने दो ट्वीट करके अपनी बात कही है.पहले ट्वीट में रिया ने लिखा, ‘आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. उसकी अचानक हुई मौत को एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है. न्याय की तलाश में मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती करती हूं कि आप इस मामले की सीबीआई जांच शुरू करवाएं.’

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के डुप्लीकेट की फोटो और वीडियो हुआ वायरल, फैन्स ने कहा ये (Sushant Singh Rajput’s Duplicate Photo And Video Goes Viral)

रिया ने एक ट्वीट में अपनी बात ख़त्म नहीं की, रिया ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच शुरू करवाएं. मैं बस ये समझना चाहती हूं कि वो कौन-सा दबाव था जिसने सुशांत को ये फैसला लेने पर मजबूर कर दिया.’

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से नेपोटिज़्म पर बहस हुई तेज़: सोनू निगम और भूषण कुमार का मामला गर्माया, सपोर्ट में आए ये सेलिब्रिटीज़ (Sonu Nigam And Bhushan Kumar Controversy)

सुशांत सिंह राजपूत की अकस्मात मौत पर ये लोग भी कर चुके हैं CBI जांच की मांग
सुशांत सिंह रापजूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस की जांच के अनुसार, सुशांत की मौत दम घुटने से हुई और पिछले कई महीनों से वो डिप्रेशन में थे. सुशांत का यूं अचानक चले जाना सभी के लिए चौंकाने वाली बात है. ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स के अलावा कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी सुशांत की मौत की CBI जांच की मांग कर रहे हैं. बता दें कि सुशांत सिंह की मौत के मामले में अब तक अभिनेत्री रूपा गांगुली, शेखर सुमन और दिग्गज नेता पप्पू यादव सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं. इसी क्रम में अब सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी गृहमंत्री अमित शाह से सुशांत की मौत की CBI जांच मांग की है.

Kamla Badoni

Recent Posts

अख्ख बॉलिवूड आलंपण बेबो आली नाही, करीनाने सांगितलं द आर्जीसच्या स्क्रिनिंगला न जाण्याचे कारण (Kareena Kapoor Khan Wishes The Archies Team, Says- Misses Screening For THIS Reason)

चित्रपट निर्मात्या झोया अख्तरचा बहुप्रतिक्षित चित्रपट द आर्चीजचा भव्य प्रीमियर मुंबईत झाला. प्रीमियरला संपूर्ण बॉलीवूडने…

December 6, 2023

आज महापरिनिर्वाण दिनाच्या निमित्ताने ‘महानिर्वाण’ चित्रपटाचा फर्स्ट लूक प्रदर्शित (First Look Of Marathi Film ” Mahaparinirvan” Released On The Occassion Of Mahaparinirvan Day, Today)

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांचे महापरिनिर्वाण हे संपूर्ण भारतासाठी प्रचंड शोकाचे होते. त्यांच्या निधनाने लाखों लोकांच्या हृदयात…

December 6, 2023

‘फायटर’ चित्रपटातील ‘ग्रूप कॅप्टन राकेश जय सिंग’च्या भूमिकेतील अनिल कपूर यांचा फर्स्ट लूक रिलीज! (Anil Kapoor’s first look from Fighter released)

'फायटर' चित्रपटातील, 'ग्रूप कॅप्टन राकेश जय सिंग'च्या भूमिकेतील अनिल कपूरच्या लूकची झलक समोर आली आहे.…

December 6, 2023

सैफ अली खानच्या पटौदी पॅलेसमधे झालं ‘ॲनिमल’चं शूटिंग (Shooting Of Animal Took Place In Saif Ali Khan Pataudi Palace)

अभिनेता रणबीर कपूरची मुख्य भूमिका असलेला ‘ॲनिमल’ हा चित्रपट सध्या बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई करतोय.…

December 6, 2023
© Merisaheli