Categories: FILMEntertainment

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर फिर छलका बहन श्वेता सिंह कीर्ति का दर्द, भाई का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए कही ये बात… (Sushant Singh Rajput Sister Shweta Singh Kirti Shares Last Instagram Post Of Her Brother, Says Pain Gets Stirred In My Heart)

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दस महीने हो गए हैं, लेकिन अब भी उनका परिवार और फैन्स उन्हें याद कर उदास हो जाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत को याद कर एक बार फिर छलका बहन श्वेता सिंह कीर्ति का दर्द, श्वेता ने भाई का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए कही ये बात…

सुशांत सिंह राजपूत को उनका परिवार और फैन्स आज भी बड़ी शिद्द्त से याद करते हैं और आज भी उन्हें इंसाफ दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं. सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर सुशांत की ज़िंदगी से कई बातें शेयर करती रहती हैं और सुशांत के फैन्स भी उन्हें हमेशा याद करते हैं. एक बार फिर श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत को याद कर उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर सुशांत के फैन्स की आंखें नम हो गई हैं.

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर फिर छलका बहन श्वेता सिंह कीर्ति का दर्द
श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता ने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है. सुशांत सिंह के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, ‘भाई का आखिरी पोस्ट… जब भी मुझे ये एहसास होता है कि मैं अब कभी तुम्हें नहीं देख पाऊंगी, तो मेरे दिल में दर्द उभर आता है. दर्द किस कदर आपको टुकड़ों में बिखेर देता है. इस टुकड़ों को इकट्ठा करने की और जोड़ने की हम चाहे जितनी भी करते हैं, उतना ही हमें ये एहसास होता है कि ऐसा करना मुमकिन नहीं है.’

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का ये आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट उन्होंने 3 जून 2020 को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस पोस्ट में सुशांत ने अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘धुंधला गुजरा हुआ वक़्त आंसुओं के साथ सूख जा रहा है, कभी न खत्म होने वाले सपने पुरानी हंसी ला रहे हैं और तेजी से गुजरती हुई ज़िंदगी इन दोनों के बीच बात कर रही है मां.’

श्वेता के इस पोस्ट को देखकर सुशांत के फैन्स भी भावुक हो गए हैं और वो श्वेता के इस पोस्ट पर उन्हें हिम्मत दे रहे हैं. साथ ही अपने सुपर स्टार को भी याद कर रहे हैं. श्वेता के इस पोस्ट में उनका दर्द और अपने भाई को अब कभी न देख पाने की कसक साफ़ दिखाई दे रही है.

बता दें कि पिछले साल 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाए गए थे. सुशांत सिंह की मृत्यु के मामले में जांच चल रही है और उनका परिवार तथा फैन्स उन्हें न्याय दिलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लखनवी सूट में देखिए सारा अली खान का नवाबी अंदाज़, सारा अली खान का देसी लुक बन गया है फैशन ट्रेंड (Sara Ali Khan Looks Gorgeous In Lucknowi Suit, Sara will Steal Your Heart With Her Desi Look)

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli