21 जनवरी यानी आज दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन है. दिवंगत भाई की बर्थ एनीवर्सरी पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया.
21 जनवरी यानी आज दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनीवर्सरी पर के अवसर पर उन्हें याद करते हुए उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में श्वेता ने दिवंगत एक्टर के हैप्पी मोमेंट्स का कोलाज बनाकर शेयर किया है.
इस इमोशनल वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा है- मेरे सोना से भाई को जन्मदिन मुबारक हो. लव यू.. फॉरएवर.. उम्मीद है कि आज भी आप लाखों दिलों में बसते हैं और उन्हें कुछ अच्छा करने और अच्छा बनने के लिए मोटिवेट करते होंगे.
हमें रास्ता दिखाने वाले स्टार को जन्मदिन मुबारक हो, आप हमेशा चमकते रहें और हमें रास्ता दिखाए. #हैप्पीबर्थडेसुशांतसिंहराजपूत सुशांत डे #सुशांतमून”
श्वेता द्वारा इस पोस्ट को शेयर करने के बाद सुशांत के फैंस भावुक हो गए और कमेंट सेक्शन में उन पर कमेंट कर अपना प्यार बरसाने लगे.
रणबीर कपूरसाठी आजचा दिवस खास आहे. आज म्हणजेच 28 सप्टेंबर रोजी तो त्याचा 42 वा…
स्मशानात जन्म झाल्यामुळे सतत भूत दिसणाऱ्या तरूण आणि मुक्ती मिळण्याच्या प्रतीक्षेत असलेलं भूत यांच्यातील धमाल…
बॉलिवूडची दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हाने धर्माची भिंत तोडून झहीर इक्बालसोबत लग्न केले. आंतरधर्मीय विवाह केल्यामुळे…
पती अभिषेक बच्चनसोबत घटस्फोटाच्या बातम्यांदरम्यान ऐश्वर्या राय बच्चन अनेकदा तिची मुलगी आराध्या बच्चनसोबत दिसते. पुन्हा…
सौतेली मां का रिश्ता सदियों से बदनाम रहा है, मैं सोचती थी कि तुम पर…
टीवी की मोस्ट पॉपुलर नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) का आज यानी 28 सितंबर को…