सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल पूरे होने जा रहे हैं. उनके फैंस और रिश्तेदार आज भी उनकी मौत की वजह जानने के लिए जहाँ बेताब हैं तो वहीँ सुशांत सिंह राजपूत के निधन के एक साल पूरा होने पर उनके अपनों का दर्द और भी गहरा गया है. बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई सुशांत सिंह की याद में जहाँ पूरे जून महीने सोशल मीडिया और दुनिया की भीड़ से दूर एकांत में बिताने का फैसला किया है तो वहीँ सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हो रही हैं.
पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को दुनिया से अलविदा कह गए थे. सुशांत की अचानक हुई मौत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. अब इस साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरे हो जायेंगे. सुशांत के निधन के बाद से ही उनकी बहन सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी हर बात शेयर करती आई हैं. अब उन्होंने अपने भाई की याद में एक पोस्ट किया है कि वे एक महीने के लिए एकांतवास में जा रही हैं जहाँ वे सिर्फ अपने भाई की यादों के साथ रहेंगी. श्वेता सिंह कीर्ति ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं जिनमे पहली तस्वीर सुशांत सिंह राजपूत की है ,दूसरे में एक छोटा सा घर और तीसरी तस्वीर में भगवान बुद्ध नज़र आ रहे हैं.
इन तस्वीरों के साथ श्वेता सिंह कीर्ति ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं पूरे जून महीने पहाड़ों में अकेले एकांतवास पर जा रही हूँ.. मुझे वहां इंटरनैट और मोबाइल सेवाएं नहीं मिलेंगीं..भाई के चले जाने का एक साल उनकी प्यारी यादों को संजोने में गया. उनका शरीर हमें एक साल पहले ही छोड़ गया है.. लेकिन उनके विचार आज भी जीवित हैं..’सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत का उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है. उनका पूरा परिवार इस दुख से उबर नहीं पाया है. श्वेता सिंह कीर्ति का भाई सुशांतको लेकर दर्द और उनके ना रहने की टीस अक्सर सोशल मीडिया पर दिखाई देती है. सुशांत सिंह राजपूत सभी बहनों में श्वेता सिंह के सबसे ज्यादा क्लोज थे.
जहाँ एक तरफ श्वेता सिंह कीर्ति सुशांत सिंह की पुण्यतिथि पर एकांतवास में रहेंगी तो वहीँ उनकी कथित गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती को भी अब सुशांत की याद सताने लगी हैं. सुशांत सिंह की पहली डेथ एनिवर्सरी से पहले रिया चक्रवर्ती ने एक पोस्ट शेयर किया हैं इस पोस्ट में रिया ने लिखा है, ‘बड़े दर्द के साथ बड़ी ताकत मिलती है. आपको बस भरोसा करना होगा. वहां रुकना पड़ेगा. लव रिया.’
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार
दिया था लेकिन जिन हालातों में सुशांत सिंह का शव मिला था उससे उनकी मौत पर कई सवाल खड़े हुए थे. सुशांत सिंह के परिवार ने इसे हत्या बताते हुए इसका जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती को ठहराया था. तब से रिया लोगों के गुस्से का शिकार होती रही हैं. रिया के खिलाफ मामला भी दर्ज़ कराया गया है हालाँकि इस पर अब तक सुनवाई चल रही है और रिया आज भी सबकी नफरत को झेल रही है लेकिन उनके इस पोस्ट को कुछ लोगों ने सराहा भी है और कहा है की इस दर्द में वे उनके साथ खड़े हैं.
ठरलं तर मग मालिकेतला अर्जुन म्हणजेच अभिनेता अमित भानुशालीचा कधीही न पाहिलेला अंदाज प्रेक्षकांसमोर येणार…
स्टार प्रवाहवरील घरोघरी मातीच्या चुली मालिकेत सध्या श्री आणि सौ स्पर्धेची रंगत दिवसेंदिवस वाढत आहे.…
सामान्य माणसांप्रमाणेच बॉलिवूड सेलिब्रिटी आणि परदेशी लोकही २०२५ च्या महाकुंभात पवित्र स्नान करत आहेत. अशा…
आगामी चित्रपट 'सिकंदर'च्या रिलीजपूर्वी, बॉलिवूडचा दबंग स्टार सलमान खान त्याचा पुतण्या अरहान खान म्हणजेच अरबाज…
बॉलीवुड को सुपर हिट सॉन्ग देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती (Music Director Pritam Chakarborty)…
We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…