सुशांत केस में रोज़ कुछ ना कुछ नए ख़ुलासे हो रहे हैं और इसी कड़ी में सुशांत के पूर्व ड्राइवर धीरेंद्र को भी CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया. ड्राइवर ने गेस्ट हाउस के बाहर मीडिया से भी बात की. धीरेंद्र ppe किट में थे क्योंकि काम ना मिलने के कारण अब वो एंबुलेंस ड्राइवर का काम करने लगे हैं.
धीरेंद्र ने सुशांत और रिया के दावों के बारे में कई चौंकानेवाले ख़ुलासे किए. धीरेंद्र का कहना था CBI ने उनसे सुशांत की लाइफ़स्टाइल की बारे में पूछा. सुशांत सर बेहद ख़ुशमिज़ाज थे. सुबह पांच बजे उठ जाते थे, सिगरेट ज़रूर पीते थे लेकिन ड्रग्स लेते कभी नहीं देखा और ना ही कभी डिप्रेशन में देखा उन्हें.
धीरेंद्र यह भी खुलासा किया कि सुशांत अपनी बहनों के बेहद क़रीब थे. वो स्विमिंग, टेनिस और क्रिकेट खेला करते थे. कभी कभी खुद गाड़ी ड्राइव करते थे और स्टाफ़ के साथ काफ़ी प्यार से पेश आते थे.
इतनी ऊर्जा थी उनमें तो लगता नहीं ऐसा इंसान कभी आत्महत्या करेगा. ड्राइवर के बयान से यह ज़ाहिर होता है कि कहीं ना कहीं रिया के दावे ख़ारिज हो रहे हैं कि सुशांत पहले से ड्रग्स लेता था.
इसी बीच CBI को सुशांत की FD में भी हेराफेरी के संकेत मिले हैं और उन्हें संदेह है कि उसमें से एक से दो करोड़ तक की रक़म निकाली गई है.
"ओह मां… यह क्या अनर्थ हो गया तेरे साथ…" मेरी आवाज़ में घुला रोष स्पष्ट…
लाखों दिलों की धड़कन और करोड़ों की स्माइल वाले शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर…
🟡 1. नवदुर्गा कोण आहे - शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघण्टा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्री, महागौरी आणि…
अभिनेत्री आणि मॉडेल मलायका अरोरा तिचे वडील अनिल मेहता यांच्या निधनानंतर पहिल्यांदाच नवरात्रीच्या कार्यक्रमात दिसली.…
प्रेक्षकांचा आवडता रिअॅलिटी शो ‘बिग बॉस’ ६ ऑक्टोबरपासून सुरू होणार आहे. दरवर्षीप्रमाणेच यंदाही सलमान खान…
महालक्ष्मी तप्त सुवर्ण कांतीची असून दिव्यकांतीची आहे. ती सात्विका सर्व चराचराची जननी आहे. सर्व सिद्धांची…