सारा अली खान इन दिनों दुल्हन के लिबास में और ट्रेडिशनल लुक में काफ़ी फोटोशूट करवा रही हैं और यक़ीन मानिए वो लग रही हैं…
सारा अली खान इन दिनों दुल्हन के लिबास में और ट्रेडिशनल लुक में काफ़ी फोटोशूट करवा रही हैं और यक़ीन मानिए वो लग रही हैं बेहद हसीन. हाल ही में सारा में एक और फोटोशूट करवाया, जिसमें वो शादी के लाल जोड़े में नज़र आ रही हैं. वो लग रही हैं रॉयल ब्राइड. सारा ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इंट्रेस्टिंग कैप्शन भी दिया है.
सारा ने लिखा है क्या शादी का कोई प्रस्ताव है एक सुशील, घरेलू, संस्कारी लड़की के लिए! उनकी ये पोस्ट काफ़ी वायरल हो रही है और वैसे भी सारा को लोग ट्रेडिशनल लुक में ज़्यादा पसंद करते हैं.
आप भी देखें इस रॉयल ब्राइड का रॉयल लुक, जिसपर लोग कमेंट करके उन्हें सदा सुहागन रहो का आशीर्वाद भी दे रहे हैं.
इससे पहले भी सारा ने नाक में ट्रेडिशनल नथ पहनकर शूट कराया था हो था बेहद खूबसूरत…
इससे पहले भी बड़े अदब अंदाज़ में सारा नज़र आई थीं और लोगों से उन्होंने लाइक, शेयर aur कमेंट करने की गुज़ारिश भी की थी अपनी पोस्ट पर-
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने टैलेंट का परचम लहराने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा को हाल…
ज्योतिष सदियों से मौजूद है और हिंदू संस्कृति का एक अभिन्न अंग है. वेदों में…
अपने हॉट और बोल्ड अदाओं से सोशल मीडिया पर आग लगा देनेवाली ईशा गुप्ता (Esha…
बिग बॉस (Big Boss) से अपनी अच्छी-ख़ासी पहचान बना चुके मनु पंजाबी (Manu Punjabi) को…
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' और 'ब्रह्मास्त्र'…
टीवी शो बाल शिव (baal Shiv) फेम शिव्या पठानिया (Shivya Pathania) काफ़ी पॉप्युलर नाम और चेहरा…