Categories: FILMEntertainment

सलमान खान को पसंद नहीं करती थीं सुष्मिता सेन, लेकिन एक वाकये के बाद दोनों में हो गई पक्की वाली दोस्ती (Sushmita Sen Did not Like Salman Khan, But They Became Became Friends After one Incident)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. सुष्मिता बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की अच्छी दोस्त भी हैं और उनके साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. दोनों की दोस्ती से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा भी हुआ करता था. दोनों एक-दूसरे को इस कदर नापसंद करते थे कि वो किसी फिल्म में साथ काम तक नहीं करना चाहते थे, लेकिन फिर एक वाकये के चलते दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में इस वजह का खुलासा किया था. सुष्मिता संग कई फिल्मों में नजर आ चुके सलमान खान ने एक्ट्रेस के साथ अपनी मुलाकात के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि आखिर दोनों एक-दूसरे को इतना नापसंद क्यों करते थे. यहां तक कि सुष्मिता उनके साथ स्क्रीन भी शेयर नहीं करना चाहती थीं. यह भी पढ़ें: पंजाब में पहली बार मिले थे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, 6 महीने से कर रहे हैं एक-दूजे को डेट (Parineeti Chopra and Raghav Chadha Met for The First Time in Punjab, Dating Each Other for 6 Months)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सलमान ने बताया था कि दोनों की मुलाकात फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ के सेट पर हुई थी और दोनों के बीच ‘कोल्ड वॉर’ की शुरुआत भी डायरेक्टर डेविड धवन की इसी फिल्म के सेट से हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान, सुष्मिता सेन और करिश्मा कपूर लीड रोल में नज़र आए थे. बताया जाता है कि शूटिंग के लिए पूर्व मिस यूनिवर्स सुबह सात बजे उठकर, 9 बजे तक मेकअप करके तैयार हो गई थीं, लेकिन सलमान खान सेट पर 9 बजे के बजाय 11 बजे पहुंचे थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सेट पर 9 बजे आने के बजाय जब सलमान खान 11 बजे पहुंचे तो सुष्मिता गुस्से से आगबबूला हो गई थीं. उन्हें सल्लू मियां की यह हरकत पसंद नहीं आई थी, जिसके चलते वो काफी नाराज़ हो गई थीं. इसके बाद तो वो सलमान को इस कदर नापसंद करने लगी थीं कि वो उनके साथ फिल्म में काम तक नहीं करना चाहती थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सलमान खान ने इस किस्से को दिवंगत अभिनेता फारूक शेख के शो ‘जीना इसी का नाम है’ में वीडियो मैसेज के जरिए सुनाया था. आपको बता दें कि उस एपिसोड में सुष्मिता सेन गेस्ट बनकर पहुंची थीं और उसी दौरान एक वीडियो क्लिप दिखाई गई, जिसमें सलमान खान ने इस किस्से का ज़िक्र किया था. सलमान ने वीडियो मैसेज में कहा था कि जब वो सेट पर पहुंचे और सुष्मिता से बात करनी चाही तो एक्ट्रेस ने उन्हें एटीट्यूड दिखा दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि उसी घटना के बाद से दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करते थे, लेकिन मियामी में हुए एक वाकये ने एक्ट्रेस के प्रति सलमान का नज़रिया बदल दिया. उन्होंने बताया कि सुष्मिता का दिल बहुत बड़ा है. मुझे याद है कि जब हम मियामी में ‘बीवी नंबर वन’ की शूटिंग कर रहे थे, तब एक्ट्रेस ने खुद लिमोजिन किराए पर ली और पूरे स्टाफ को लेकर नाइट क्लब में चली गईं. यह भी पढ़ें: ‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ पर सुष्मिता सेन ने शेयर किया इंस्पायरिंग वीडियो, कहा- ‘अब ताली बजेगी हौसला बढ़ाने के लिए’ (Sushmita Sen Shares An Inspiring Video On International Transgender Day of Visibility, Says ‘Ab Taali Bajegi Hausla Badhaane Ke Liye’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

क्लब में जाने के बाद उन्होंने पूरी टीम को शानदार ट्रीट देकर खुश कर दिया. इसी के बाद से सलमान खान और सुष्मिता सेन के विचार एक-दूसरे के लिए बदल गए. इस वाकये के बाद दोनों दुश्मनी भुलाकर एक-दूसरे के पक्के वाले दोस्त बन गए और यह दोस्ती आज तक बरकरार है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- जीने की नई राह (Short Story- Jeene Ki Nai Raah)

अकेले पुरुष के कम से कम पुरुष मित्र तो बन जाते हैं, पर अकेली औरत…

June 7, 2023

उन्हाळ्यात तूप खावे का? (Benefits of Ghee in Summer)

उन्हाची दाहकता कमी होण्याचं नाव घेत नाही आहे. अशा वातावरणात तूप खाल्ल्याने काय होते? उन्हाळ्यात…

June 7, 2023

महालक्ष्मी देवीच्या साक्षीने पार पडले ‘बाईपण भारी देवा’ चित्रपटाच्या शीर्षक गीताचे अनावरण (Title Song Of Marathi Movie “Baeepan Bhari Deva” Launched In Mumbai’s Mahalaxmi Temple)

महाराष्ट्र शाहीर साबळे यांच्या जीवनावरील चित्रपट प्रदर्शित केल्यावर दिग्दर्शक केदार शिंदे, त्यांच्या बाईपण भारी देवा…

June 7, 2023

शाहिद कपूर को मीरा राजपूत की इस आदत से होती है चिढ़, एक्टर ने खोली पत्नी की पोल (Shahid Kapoor Gets Irritated by This Habit of Mira Rajput, Actor Revealed His Wife’s Secret)

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्लडी डैडी' को लेकर लगातार…

June 7, 2023
© Merisaheli