आज 31 मार्च को ‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ है. इस अवसर पर सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर बेहद इंस्पायरिंग वीडियो शेयर किया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर शेयर किये गए में गौरी और सुष्मिता सेन सभी को अधिक से अधिक इंक्लूसिव वर्ल्ड बनाने की बात कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन लिखा- अब ताली बजेगी हौंसला बढ़ाने के लिए!!! इस #internationaltransgenderdayofvisibility पर हम सब मिलकर इंक्लूसिव और इक्वल वर्ल्ड बनाने के लिए हाथ मिलाएं. यहां पर प्यार, स्ट्रेंथ और यूनिटी की पावरफुल जर्नी !! #duggadugga.”
जानकारी के लिए बता दें कि सुष्मिता सेन जल्द ही गौरी शिंदे की अपकमिंग फिल्म ताली में नज़र आएंगी. ये फिल्म ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट की रियल लाइफ की कहानी पर बनी फिल्म है. इस फिल्म को पॉप्युलर फिल्म फिल्म मेकर रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है.
ईटाइम्स के एक सोर्स के अनुसार- इस फिल्म के लिए मेकर्स ने दूसरे स्टार्स को लेने के बारे में सोचा था. लेकिन बाद में सुष्मिता सेन ही इस इस किरदार के लिए परफेक्ट लगीं.
सोर्स के अनुसार- वे इस किरदार को निभाते हुए इसमें घुस जाती हैं और किरदार से प्यार करने लगती है. उन्हें अपने आप पर यकीन है कि स्क्रीन पर गौरी का किरदार अच्छी तरह से निभा पाएंगी.
दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी को कुछ ही समय हुआ है. अपने पहले…
कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार डेब्यू करने के बाद अनुष्का शर्मा अपने क्रिकेटर पति विराट…
चौकीदार उनकी खोज में लग गया. उसे १, २ और ४ नम्बर की बकरियां तो…
बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ की खूबसूरती पर जहां लाखों दिल फिदा हैं तो…
एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट लेकिन शॉकिंग फोटोज शेयर की हैं.…
'महाभारत' सीरियल में 'मामा शकुनी' (Mahabharata’s Shakuni Mama) का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल…