Categories: FILMEntertainment

‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ पर सुष्मिता सेन ने शेयर किया इंस्पायरिंग वीडियो, कहा- ‘अब ताली बजेगी हौसला बढ़ाने के लिए’ (Sushmita Sen Shares An Inspiring Video On International Transgender Day of Visibility, Says ‘Ab Taali Bajegi Hausla Badhaane Ke Liye’)

आज 31 मार्च को ‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ है. इस अवसर पर सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर बेहद इंस्पायरिंग वीडियो शेयर किया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर शेयर किये गए में गौरी और सुष्मिता सेन सभी को अधिक से अधिक इंक्लूसिव वर्ल्ड बनाने की बात कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन लिखा- अब ताली बजेगी हौंसला बढ़ाने के लिए!!! इस #internationaltransgenderdayofvisibility पर हम सब मिलकर इंक्लूसिव और इक्वल वर्ल्ड बनाने के लिए हाथ मिलाएं. यहां पर प्यार, स्ट्रेंथ और यूनिटी की पावरफुल जर्नी !! #duggadugga.”

जानकारी के लिए बता दें कि सुष्मिता सेन जल्द ही गौरी शिंदे की अपकमिंग फिल्म ताली में नज़र आएंगी. ये फिल्म ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट की रियल लाइफ की कहानी पर बनी फिल्म है. इस फिल्म को पॉप्युलर फिल्म फिल्म मेकर रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है.

ईटाइम्स के एक सोर्स के अनुसार- इस फिल्म के लिए मेकर्स ने दूसरे स्टार्स को लेने के बारे में सोचा था. लेकिन बाद में सुष्मिता सेन ही इस इस किरदार के लिए परफेक्ट लगीं.

सोर्स के अनुसार- वे इस किरदार को निभाते हुए इसमें घुस जाती हैं और किरदार से प्यार करने लगती है. उन्हें अपने आप पर यकीन है कि स्क्रीन पर गौरी का किरदार अच्छी तरह से निभा पाएंगी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- पराजय (Short Story- Parajay)

तब वह अपने पति के भटके कदमों को‌ बांधने में सफल हुई थी. पर उसके…

July 10, 2025

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025
© Merisaheli