कुछ दिन पहले ही सुष्मिता सेन को दिल का जबर्दस्त आया था. तुरंत अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उनकी हार्ट की सर्जरी की. सर्जरी के बाद हाल ही में सुष्मिता सेन ने लक्मे फैशन वीक 2023 में रैंप वॉक किया और अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल उनको प्रोटेक्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं.
कुछ दिन पहले ही सुष्मिता सेन की हार्ट सर्जरी हुई है. लेकिन हार्ट सर्जरी होने के बाद सुष्मिता जल्द ही काम पर लौट आईं. हाल ही में सुष्मिता सेन लक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसी में रैंप वाक करते हुए नज़र आईं. एक्ट्रेस की इस रैंप वॉक को देखकर उनके चाहने वाले हैरान रह गए .
डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के इस फैशन शो में सुष्मिता सेन शोस्टॉपर थीं. इस दौरान येलो कलर के आउटफिट में सुष्मिता सेन बहुत ही प्यारी लग रही थी. शो के समाप्त होने के बाद जब सुष्मिता सेन प्रोग्राम वेन्यू से बाहर निकल रही थीं, तो उनके साथ उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी नज़र आए.
डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के इस फैशन शो में सुष्मिता सेन शोस्टॉपर थीं. इस दौरान येलो कलर के आउटफिट में सुष्मिता सेन बहुत ही प्यारी लग रही थी.
शो के समाप्त होने के बाद जब सुष्मिता सेन प्रोग्राम वेन्यू से बाहर निकल रही थीं, तो उनके फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे. जबकि सुष्मिता पोलाइटली फैंस को फोटो लेने से मना कर रही थीं.
तभी साइड में सफेद ब्लेज़र में रोहमन शॉल दिखाई देते हैं और एक्ट्रेस के साथ चलते हुए रोहमन शॉल उन्हें प्रोटेक्ट करते हुए नज़र आते हैं. प्रोटेक्शन के तौर पर रोहमन अपने हाथ से उनके चारों तरफ घेरा बना कर चलते हैं.
बता दें कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉ एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप होने के बाद बाद भी सुष्मिता और रोहमन दोस्त बने हुए हैं.
बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…
महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…
"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज…
आज, स्टोअरमध्ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्य दिले…