Categories: FILMEntertainment

मीडिया के सामने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को किस करने पर ट्रोल हुई सुजैन खान, गुस्साए यूजर्स बोले, ‘शर्म नहीं आती क्या?’ देखें वायरल वीडियो (Sussanne Khan Trolled For Kissing Arslan Goni Infront Of Cameras, Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर सुजैन खान और अर्सलान गोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुजैन और अर्सलान मीडिया के सामने ही एक दूसरे  को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स सुजैन खान को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं और जमकर अपना गुस्सा निकाल  रहे हैं.

पिछले कई दिनों से बॉलीवुड सेलेब्स दिवाली पार्टी में बिजी है. कभी आयुष्मान खुराना की दिवाली पार्टी, कभी कृति सनोन तो कभी कृष्ण कुमार की दिवाली पार्टी। लेकिन कृष्ण कुमार की दिवाली पार्टी की सारी की सारी लाइमलाइट बॉलीवुड के लवबर्ड्स सुजैन खान और अर्सलान गोनी ने चुरा ली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुजैन और अर्सलान मीडिया के सामने ही एक दूसरे  को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सुजैन खान और अर्सलान गोनी का यह वायरल वीडियो दिवाली पार्टी का है. इसमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि कपल दिवाली पार्टी अटेंड करने के बाद ब्याह निकल रहे हैं. अर्सलान और सुजैन खान एक दूसरे को प्यार से बाय कहते हैं और अर्सलान धीरे से सुजैन के कान में कुछ कहते हैं. फिर दोनों मीडिया के सामने एक दूसरे को किस करते हैं. सुजैन खान और अर्सलान गोनी का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अर्सलान गोनी और सुजैन खान को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं और जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

एक यूजर ने अर्सलान और सुजैन खान को खरी खोटी सुनते हुए हुए कमेंट किया, ‘क्या कैमरा के सामने इन किसेस की जरूरत थी? क्या हो गया है इनको?’ 

कुछ नेटिज़ेंस का ऐसा कहना है कि अर्सलान गोनी और सुजैन खान ने कैमरा के सामने जानबूझकर किस किया है, ताकि वे लाइमलाइट में आ सकें. कुछ यूजर्स तो सुजैन खान के लुक को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- कंकाल (Short Story- Kankal)

सुषमा मुनीन्द्र कई कुरूप हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में नाम कमाया. इतना नाम कमाया…

February 8, 2025

Jewel Chief

Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…

February 8, 2025
© Merisaheli