Categories: TVEntertainment

कौन हैं टीवी शो ‘यशोमती मैया के नंदलाला’ के नन्हे-से कान्हा? बाल शिव में देवी कात्यायिनी का रोल भी है इसी क्यूटेस्ट बाल कृष्ण तृषा सारदा के नाम… (Yashomati Maiya Ke Nandlala: Meet Cutest Child Krishna Trisha Sarda)

इन दिनों टीवी शो यशोमती मैया के नंदलाला (tv show yashomati Maiya ke nandlala) काफ़ी पॉप्युलर हो रहा है और इसके सभी किरदारों को ख़ासा पसंद किया जा रहा है. शो में यशोदा बनी हैं नेहा सरगम (Yashoda Neha Sargam) और इस शो की जान हैं नन्हे से कान्हा जिसकी भूमिका में पॉप्युलर चाइल्ड आर्टिस्ट तृषा सारदा (child artist Trisha sarda) नज़र आ रही हैं. बाल कृष्ण (baal Krishna) की क्यूटनेस (cuteness) ने इस कदर लोगों को मोह लिया कि हर कोई जानना चाहता है कि आख़िर ये बाल कलाकार है कौन?

बाल कृष्ण का रोल करने वाला चाइल्ड आर्टिस्ट कोई लड़का नहीं, बल्कि लकड़ी है. इनका नाम है तृषा सारदा. पांच वर्षीय तृषा गुजरात के सूरत से हैं और वो इससे पहले बाल शिव में देवी कत्यायनी का रोल भी अपने नाम कर चुकी हैं. बाल शिव में देवी के इस रोल के लिए उनको 250 बच्चों के ऑडिशन के बीच चुना गया.

अब यही तृषा बाल कृष्ण का रोल भी बखूबी निभा रही हैं. तृषा की मां सपना सारदा ने बताया कि टीम को बाल कृष्ण के रोल के लिए ऐसे बच्चे की ज़रूरत थी जिसके चेहरे पर अलग सी मासूमियत हो, जिसके लिए उनको लगा कि किसी लड़की का चुनाव बेहतर रहेगा. तृषा की मां का मानना है कि बच्चों को इस तरह के शोज़ से अपनी संस्कृति व पौराणिक गाथाओं की जानकारी मिलती है. खुद तृषा की मां सपना भी कान्हा जी की भक्त हैं और ऐसे में जब उनकी बच्ची को इसके लिए चुना गया तो वो बेहद उत्साहित थीं. साथ ही सपना इस बात से भी संतुष्ट और ख़ुश हैं कि छोटी सी उम्र में तृषा भगवान कृष्ण के बारे में इतना कुछ सीख रही हैं. सेट पर भी सभी तृषा को प्यार करते हैं और इसी वजह से वो भी जोश व ऊर्जा से भरी रहती है.

इस शो में बाल कृष्ण की लीलाओं के साथ-साथ मां-बेटे के अलग से लगाव को भी उभारा गया है. यशोदा व कृष्ण के बीच का प्यार और किस तरह कृष्ण अपनी मां का प्यार पाने के लिए, उनसे डांट खाने के लिए और सज़ा तक पाने के लिए शैतानियां करते हैं, स्वांग रचते हैं इसे बेहद प्यारे तरीक़े से दिखाया जा रहा है शो में. यहां तक कि नंद (राहुल शर्मा) को भी नन्हे कान्हा अपने विष्णु अवतार की जानकारी देते हैं ताकि वो उनकी असलियत उनकी मां यशोदा से छिपाने में मदद कर सकें क्योंकि वो चाहते हैं कि मैया उनको एक साधारण बालक के तौर पर ही देखे और लाड़-दुलार करे. वो इस प्रेम भाव से वंचित नहीं होना चाहते हैं.

बात तृषा की करें तो वो गुजरात से हैं. सूरत में ही उनकी स्कूलिंग हुई. उनके पिता का नाम है आशीष सारदा और तृषा का डेब्यू शो है बाल शिव.

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli