Entertainment

Swara Bhasker’s Baby Shower: फहद अहमद से मिली स्वरा भास्कर को ‘सरप्राइज’ बेबी शावर सेरेमनी पार्टी, एक्ट्रेस ने शेयर कीं तस्वीरें, हसबैंड के लिए लिखा स्पेशल नोट (Swara Bhaskar Got A Surprise Baby Ceremony Party From Husband Fahad Ahmad, Actress Share Pics)

स्वरा भास्कर जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपने ‘सरप्राइज’ बेबी शावर पार्टी की इनसाइड फोटोज शेयर कीं हैं. साथ में एक्ट्रेस ने एक प्यारा नोट भी लिखा है. सरप्राइज’ बेबी शावर पार्टी स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद और उनके दोस्तों ने होस्ट की थी.

कुछ महीने पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की अपडेटअपने फैंस के साथ लगातार शेयर करती रहती हैं. कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड फहाद अहमद के साथ मैटरनिटी फोटोशूट कराया था. और उस शूट की एडोरेबल तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

और अब स्वरा ने क्यूट बैलूंस, स्पेशल केक, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ली सेल्फी के साथ अपने सरप्राइज बेबी शावर की झलकियां इंस्टाग्राम पर दिखाई हैं.

स्वरा ने इंस्टाग्राम पर अपने सरप्राइज बेबी शॉवर सेरेमनी पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्वरा अपने पति के साथ कमरे में एंट्री करती हैं तो अंदर जाकर वे हैरान हो जाती हैं और अपने पति का हाथ भी पकड़ती हैं. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कुछ फोटो भी शेयर किए हैं, जिनमे होने वाले पेरेंट्स हीलियम बैलून्स पकड़े हुए पोज़ दे रहे हैं.

बेबी शावर की तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए स्वरा ने एक नोट भी लिखा है, जिसमें स्वरा ने बताया है पिछले हफ्ते उनके पति फहद और उनके दोस्तों ने उन्हें एक सरप्राइमज बेबी शॉवर पार्टी दी थी, जिसका मुझे पता भी नहीं था और वे ऐसे पायजामा पहनकर पार्टी में चली गईं. वे बहुत कंफ्यूज थी.. बहुत बहुत थैंक्यू दोस्तों! समर और लक्षिता इस प्यारी प्लानिंग के लिए.

इस पार्टी को सीक्रेट रखने के लिए फहद अहमद को भी थैंक्स. हमारा बेबी बहुत लकी है कि वह इतने प्यारे और अमेजिंग मौसी, मामा और नाना और नानी से घिरा हुआ है. आप सभी को बहुत बहुत थैंक्यू ! मैं अपने को बहुत ब्लेस महसूस करती हूं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रणबीर कपूर ते अक्षय कुमार या बॉलीवूड कलाकारांचे त्यांच्या सासू-सासऱ्यांसोबत आहेत प्रेमळ बंध (Ranbir Kapoor to Akshay Kumar : Bollywood Actors Who Share A Strong Bond With Their Mother-In-Laws)

बॉलिवूडमधील रणबीर कपूर, विकी कौशल, अक्षय कुमार, शाहरुख खान यांसारखे अनेक कलाकार आहेत की जे…

December 1, 2023

‘अबोली’ मालिकेत १५ विविध भूमिका साकारणाऱ्या सुयश टिळकचं होतंय कौतुक (Suyash Tilak Is Highly Appreciated On Performing 15 Different Characters In Marathi Serial ‘Aboli’)

वेगवेगळ्या छटा असलेल्या भूमिका साकारायला मिळाव्यात हे प्रत्येक कलाकाराचं स्वप्न असतं. कलाकार ती भूमिका फक्त…

December 1, 2023

नाते टिकवणारे गुपित (The Secret To Maintaining A Relationship)

‘अग, ऐकलंस का?’ असं म्हणून एखादी मैत्रीण आपल्या मैत्रिणीला आपली नणंद-भावजय, सासू-सासरे किंवा शेजारणीचं एखादं…

December 1, 2023

 लग्नानंतर पहिल्यांदाच मीडियाच्या समोर आले रणदीप हुडा आणि लीन लैश्राम, चाहत्यांनी केलं नवविवाहितांचं अभिनंदन (Newly Wed Couple Randeep Hooda And Lin Laishram Make Their First Appearance Post Wedding)

रणदीप हुड्डा गेल्या अनेक दिवसांपासून त्याच्या लग्नामुळे चर्चेत होता. अखेर रणदीपने 29 नोव्हेंबर रोजी त्याची…

December 1, 2023
© Merisaheli