Entertainment

Swara Bhasker’s Baby Shower: फहद अहमद से मिली स्वरा भास्कर को ‘सरप्राइज’ बेबी शावर सेरेमनी पार्टी, एक्ट्रेस ने शेयर कीं तस्वीरें, हसबैंड के लिए लिखा स्पेशल नोट (Swara Bhaskar Got A Surprise Baby Ceremony Party From Husband Fahad Ahmad, Actress Share Pics)

स्वरा भास्कर जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपने ‘सरप्राइज’ बेबी शावर पार्टी की इनसाइड फोटोज शेयर कीं हैं. साथ में एक्ट्रेस ने एक प्यारा नोट भी लिखा है. सरप्राइज’ बेबी शावर पार्टी स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद और उनके दोस्तों ने होस्ट की थी.

कुछ महीने पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की अपडेटअपने फैंस के साथ लगातार शेयर करती रहती हैं. कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड फहाद अहमद के साथ मैटरनिटी फोटोशूट कराया था. और उस शूट की एडोरेबल तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

और अब स्वरा ने क्यूट बैलूंस, स्पेशल केक, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ली सेल्फी के साथ अपने सरप्राइज बेबी शावर की झलकियां इंस्टाग्राम पर दिखाई हैं.

स्वरा ने इंस्टाग्राम पर अपने सरप्राइज बेबी शॉवर सेरेमनी पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्वरा अपने पति के साथ कमरे में एंट्री करती हैं तो अंदर जाकर वे हैरान हो जाती हैं और अपने पति का हाथ भी पकड़ती हैं. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कुछ फोटो भी शेयर किए हैं, जिनमे होने वाले पेरेंट्स हीलियम बैलून्स पकड़े हुए पोज़ दे रहे हैं.

बेबी शावर की तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए स्वरा ने एक नोट भी लिखा है, जिसमें स्वरा ने बताया है पिछले हफ्ते उनके पति फहद और उनके दोस्तों ने उन्हें एक सरप्राइमज बेबी शॉवर पार्टी दी थी, जिसका मुझे पता भी नहीं था और वे ऐसे पायजामा पहनकर पार्टी में चली गईं. वे बहुत कंफ्यूज थी.. बहुत बहुत थैंक्यू दोस्तों! समर और लक्षिता इस प्यारी प्लानिंग के लिए.

इस पार्टी को सीक्रेट रखने के लिए फहद अहमद को भी थैंक्स. हमारा बेबी बहुत लकी है कि वह इतने प्यारे और अमेजिंग मौसी, मामा और नाना और नानी से घिरा हुआ है. आप सभी को बहुत बहुत थैंक्यू ! मैं अपने को बहुत ब्लेस महसूस करती हूं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

२०२४मध्ये ‘या’ सेलिब्रिटींपैकी कोणाचं झालं ब्रेकअप तर कोणाचा घटस्फोट(Celebrities Divorce And Breakup In 2024)

२०२४ मध्ये 'या' सेलिब्रिटींच्या खासगी आयुष्यात अनेक अडचणी आल्या. कोणाचं झालं ब्रेकअप तर कोणाचा घटस्फोट...…

December 7, 2024

लग्नानंतर पहिल्यांदाच पती पत्नी म्हणून सोबत दिसले नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलीपाला (Newlyweds Naga Chaitanya, Sobhita Dhulipala Make FIRST Public Appearance)

नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांनी 4 डिसेंबर 2024 रोजी हैदराबाद येथील अन्नपूर्णा स्टुडिओमध्ये मोठ्या…

December 7, 2024

पहला अफेयर- तुम्हारी सहपाठी (Love Story- Tumhari Sahpathi)

तुम मेरे जीवन में न होकर भी हमेशा मेरी स्मृतियों में रहे. मैं तुम्हें भूला…

December 7, 2024

हिवाळ्याचे नो टेन्शन केस राहतील सुंदर (No Tension Winter Hair Will Stay Beautiful)

काही सहजसाध्य दक्षता घेतल्यास आणि साधे-सोपे उपाय केल्यास हिवाळ्याच्या रूक्ष हवेतही तुमचे केस आनंदाने नाचू…

December 7, 2024
© Merisaheli