इस वीकेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बॉयफ्रेंड फहाद अहमद के साथ पूरे रस्मों-रिवाज़ के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. कपल की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हालांकि कपल पिछले महीने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज कर चुका है.
पिछले महीने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पोलिटिकल एक्टिविस्ट फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की थी. कोर्ट मैरिज करने के बाद स्वरा ने सोशल मीडिया पर इस खबर की जानकारी अपने फैंस को दी. और अब ताज़ा ख़बरों के अनुसार कपल पूरे रीती रिवाज़ों के अनुसार शादी करने की तैयारियां कर रहा है
इस वीडियो उनके दोस्त फराज अंसारी ने ट्वीटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस सोफे पर बैठे हुए ढोल की थाप पर जबरदस्त डांस कर रही है. इस वीडियो शेयर करते हुए फराज ने लिखा, ”..और सेलिब्रेशन शुरू हुआ स्वरा और फहद की शादी का. शादी का ऑफिशियल हैशटैग स्वादअनुसार है.”
दिल्ली में स्वरा के नाना का घर है. जहां पर शादी की तैयारियां चल रही हैं. ये शादी स्माल स्केल पर होगी. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन कथित तौर पर 12 मार्च से शुरू होगा.
रिपोर्ट के अनुसार- प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान कव्वाली प्रोग्राम भी रखा है. मेहमानों के लिए सारा अरेंजमेंट ‘बैठक’ की तरह होगा। शादी में केवल करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को इनवाइट किया गया है. 16 मार्च को स्वरा और फहाद दिल्ली के अपने क्लोज़ फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के लिए रिसेप्शन का आयोजन करेंगे। स्वरा की तरह से इस शादी में एक्ट्रेस सोनम कपूर, दिव्या दत्ता और फिल्म निर्माता फराज अंसारी के शामिल होने की उम्मीद है.
एक करीबी सूत्र ने न्यूज पोर्टल को शादी के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि एक्ट्रेस ने केवल अपने फॅमिली मेंबर्स और बहुत खास दोस्तों को ही शादी में बुलाया है. स्वरा ने तय किया है कि शादी के इनवीटेशन कार्ड में कोई भी डेट मेंशन न हो ताकि शादी से जुड़ी कोई भी जानकारियां बाहर लीक न हों.
इन ख़बरों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो स्वरा के घर का है, स्वरा के साथ फहद भी इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे कपल शादी की तैयारी कर रहा है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…