Entertainment

New Mom स्वरा भास्कर इस साल अटेंड नहीं कर पा रही हैं दिवाली पार्टी, एक्ट्रेस को याद आए पुराने दिन (Swara Bhasker Is Not Attending Diwali Parties This Year)

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इसी साल, सितम्बर में एक प्यारी से बेटी की माँ बनी हैं. माँ बनने के बाद स्वरा खुश तो बहुत हैं, लेकिन वे इस साल दिवाली पार्टीज़ को बहुत मिस कर रही हैं. चलिए जानें क्या है वजह?

मम्मी बनने के बाद एक्टेस स्वरा भास्कर अपने उन दिनों को याद कर रही हैं जब वे सजधज कर बड़े स्टाइल में तैयार होकर बाहर जाती थीं. लेकिन जब से स्वरा मम्मी बनी हैं, एक्ट्रेस खुश तो बहुत हैं लेकिन अपनी दिवाली पार्टी को बहुत मिस कर रही हैं. स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील शेयर की हैं, जिसमें वे पायजामा और शर्ट पहने हुए हैं. गोद में नन्ही बेटी राबिया को थामे हुए हैं और अपने फ़ोन को स्क्रॉल कर रही हैं.

फ़ोन को स्क्रॉल करते हुए एक्ट्रेस अपने पुराने दिनों को याद करतीं हैं, जब वे ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर मेकअप करके दिवाली पार्टीज़ में जाया करती थीं. लेकिन इस बार दिवाली सीजन पर वे उन्हें FOMO मिल रहा है.

अपनी इंस्टाग्राम रील को शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन में  लिखा- “POV: इस दिवाली सीज़न में मुझे FOMO यानी फियर ऑफ मिसिंग आउट) मिल रहा है।”  जैसे ही वीडियो ख़त्म होता है, स्वरा गोद में ली हुई बेटी की तरफ देखती हैं हुए हैं और क्लिप पर एक संदेश दिखाई देता है: “आआआह ठीक है… अच्छी दौड़!”

एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैंस खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. किसी यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- अपनी बेटी के साथ दिवाली एन्जॉय करो. पहली दिवाली… बेबी और आप.. ये बहुत खास है. एक और यूजर ने लिखा है कि अमेज़िंग मदर और क्यूट डॉटर को बहुत-बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद. बहुत से फैंस कह रहे हैं जब बेटी बड़ी हो जाएगी तो आप उसके साथ बहुत सारी पार्टी करना.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- पराजय (Short Story- Parajay)

तब वह अपने पति के भटके कदमों को‌ बांधने में सफल हुई थी. पर उसके…

July 10, 2025

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025
© Merisaheli