एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की लाडली बेटी राबिया 8 महीने की हो गई है. इस मौके पर स्वरा ने फैमिली मेंबर्स के साथ bati राबिया की क्यूट फोटोज शेयर की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत पलों को जी रही हैं. स्वरा ने पिछले साल सितंबर में बेबी गर्ल को जन्म दिया दिया था. और एक्ट्रेस की नन्हीं लाडली राबिया 8 महीने की हो गई है.
स्वरा ने राबिया के 8 महीने के होने की खुशी में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बेटी राबिया की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में राबिया ने अपने दादा-दादी और अपनी मां के साथ दिखाई दे रही है. असल में राबिया अपनी मां और दादा दादी के साथ कल घूमने के लिए गई थी.
स्वरा ने अपनी बेटी के उन अनमोल पल की कुछ झलकियां भी शेयर कीं, जिसमें वह अपने नाना-नानी के साथ डूबते सूरज को देख रही थी.
एक फोटो में स्वरा भास्कर के पति फवाद अहमद अपनी बेटी राबिया पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक और फोटो में स्वरा अपनी लाडली के साथ फन टाइम बिताते हुए दिखाई दे रही हैं. राबिया को अपनी गोद में थामे हुए स्वरा बेटी कैमरे के सामने पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि बेटी के 8 महीने होने पर शेयर की गई इन तस्वीरों में भी स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी राबिया का फेस दुनिया को नहीं दिखाया है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…