रवि दुबे और सरगुन मेहता अपने नए शो को लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसका नाम है 'स्वर्ण घर'. ये एक बेहद अलग कॉन्सेप्ट वाला…
रवि दुबे और सरगुन मेहता अपने नए शो को लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसका नाम है ‘स्वर्ण घर’. ये एक बेहद अलग कॉन्सेप्ट वाला शो होगा, जिसमें माता-पिता अपने बच्चों से तलाक़ लेते नज़र आएंगे. शो का कॉन्सेप्ट यही है कि पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए सारी ज़िंदगी काम करते हैं वो भी बिना स्वार्थ के बेहद प्यार से, वहीं जब उम्र ढलने लगती है तब उन्हीं पैरेंट्स को अपने बच्चों की ज़रूरत होती पर बच्चे उन्हें बोझ समझने लगते हैं.
मेकर्स से शो का प्रोमो रिलीज़ किया है और ये शो कलर्स पर नज़र आएगा. कैप्शन में लिखा है- बच्चे ही होते हैं माता पिता का एक लौता सहारा. क्या पलट जाएगी स्वर्ण और कंवलजीत की ज़िंदगी जब अपने ही बच्चों से लेना पड़ेगा उन्हें तलाक?
शो में संगीता घोष और रोनित रॉय पति-पत्नी का रोल कर रहे हैं. रोनित पूरे दो साल बाद टीवी शो में नज़र आएंगे. वहीं संगीता भी काफ़ी अरसे बाद टीवी शो में दिखेंगी. रोनित इसमें कंवलजीत के किरदार में होंगे जो ऐसा पिता है जिसे अपने परिवार से बेहद प्यार है. वो बच्चों के लिए, उनकी ख़ुशी के लिए सब कुछ करते हैं, वहीं वो बेहद प्यार करनेवाले पति भी हैं. संगीता शो में स्वर्ण की भूमिका में होंगी. शो के प्रोमो में दोनों को टैग भी किया गया है.
सरगुन और रवि का पहला शो उडारियां भी काफ़ी पसंद किया जा रहा है और अब वो ये शो लेकर आ रहे हैं जिसका कॉन्सेप्ट बेहद जुदा लेकिन दिल को छू लेनेवाला है. शो का प्रोमो काफ़ी दिलचस्प लग रहा है, अब देखते हैं शो को कैसे रेस्पॉन्स मिलता है.
टेलीविज़न के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah…
अपने मज़ेदार जोक्स और फनी बातों से सबको एंटरटेन करनेवाली टेलीविज़न की सबसे पॉपुलर कॉमेडियन…
जब भी ज़िक्र टीवी की संस्कारी बहू का होता है, तब दिव्यांका त्रिपाठी का नाम…
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) का नाम आज बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार…
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) उन कलाकारों में से हैं, जो अपने काम को लेकर न…
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ने अपने…