Categories: TVEntertainment

स्वर्ण घर: अब माता-पिता लेंगे अपने ही बच्चों से तलाक़… रोनित रॉय और संगीता घोष के नए शो का प्रोमो रिलीज़! (Swaran Ghar Promo: New Show With New Concept, Where Ronit Roy And Sangita Ghosh Want To Divorce Their Kids, Watch)

रवि दुबे और सरगुन मेहता अपने नए शो को लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसका नाम है ‘स्वर्ण घर’. ये एक बेहद अलग कॉन्सेप्ट वाला शो होगा, जिसमें माता-पिता अपने बच्चों से तलाक़ लेते नज़र आएंगे. शो का कॉन्सेप्ट यही है कि पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए सारी ज़िंदगी काम करते हैं वो भी बिना स्वार्थ के बेहद प्यार से, वहीं जब उम्र ढलने लगती है तब उन्हीं पैरेंट्स को अपने बच्चों की ज़रूरत होती पर बच्चे उन्हें बोझ समझने लगते हैं.

मेकर्स से शो का प्रोमो रिलीज़ किया है और ये शो कलर्स पर नज़र आएगा. कैप्शन में लिखा है- बच्चे ही होते हैं माता पिता का एक लौता सहारा. क्या पलट जाएगी स्वर्ण और कंवलजीत की ज़िंदगी जब अपने ही बच्चों से लेना पड़ेगा उन्हें तलाक?

शो में संगीता घोष और रोनित रॉय पति-पत्नी का रोल कर रहे हैं. रोनित पूरे दो साल बाद टीवी शो में नज़र आएंगे. वहीं संगीता भी काफ़ी अरसे बाद टीवी शो में दिखेंगी. रोनित इसमें कंवलजीत के किरदार में होंगे जो ऐसा पिता है जिसे अपने परिवार से बेहद प्यार है. वो बच्चों के लिए, उनकी ख़ुशी के लिए सब कुछ करते हैं, वहीं वो बेहद प्यार करनेवाले पति भी हैं. संगीता शो में स्वर्ण की भूमिका में होंगी. शो के प्रोमो में दोनों को टैग भी किया गया है.

सरगुन और रवि का पहला शो उडारियां भी काफ़ी पसंद किया जा रहा है और अब वो ये शो लेकर आ रहे हैं जिसका कॉन्सेप्ट बेहद जुदा लेकिन दिल को छू लेनेवाला है. शो का प्रोमो काफ़ी दिलचस्प लग रहा है, अब देखते हैं शो को कैसे रेस्पॉन्स मिलता है.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli