Entertainment

‘सस्ती कॉपी’ कहे जाने पर तापसी ने कंगना व रंगोली को दिया करारा जवाब (Taapsee Pannu Reacts On Sasti Copy Remark)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. ये दोनों एक्ट्रेसेज़ अपनी बात को बिना लाग-लपेट पेश करती हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कंगना और तापसी पन्नू के बीच कोल्ड वार चल रहा है. कुछ दिनों पहले कंगना की बहन रंगोली ने अपने एक ट्वीट में तापसी को कंगना की सस्ती कॉपी कहा था. हालांकि उस वक़्त तापसी ने रंगोली को किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं थी. डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने तापसी की साइड लेते हुए ट्वीट किया था, लेकिन तापसी ने इस पर चुप्पी बनाए रखी थी.

अब इतने दिनों बाद एक इंटरव्यू में इस बारे में पूछे जाने पर तापसी ने कंगना रनौत और रंगोली को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया. तापसी ने कहा कि उनके कई दोस्तों ने इस पर जवाब देने के लिए कहा लेकिन उन्होंने ऐसा करना ठीक नहीं समझा. तापसी ने कहा कि “केवल अनुराग कश्यप ही नहीं इंडस्ट्री के दूसरे और करीबी दोस्त चाहते थे कि मैं जवाब दूं लेकिन मैंने खुद को रोका क्योंकि मैं इस वजह से किसी दूसरे को मौका नहीं देना चाहती जिसका वो फायदा उठा सके. वो मेरे साथ नेपोटिज्म कार्ड नहीं खेल सकतीं क्योंकि मैं आज जहां कहीं भी अपने संघर्ष के बल पर हूं.”

तापसी ने आगे कहा कि ”मैं बहस करके इस चीज को नहीं बढ़ाना चाहती क्योंकि मैं उनकी भाषा के स्तर पर नहीं जा सकती. मुझे समझ नहीं आता कि क्या घुंघराले बालों पर उनका ही कॉपीराइट है. मैं ऐसे ही बालों के साथ पैदा हुई और मेरे विचार पूरी ईमानदारी से होते हैं. कंगना खुद को हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बताती हैं. शायद इसलिए उन्होंने मुझे सस्ती कॉपी कहा, क्योंकि मैं उतने पैसे चार्ज नहीं करती” इससे पहले तापसी ने कहा था कि कंगना को डबल फिल्टर लगाने की जरूरत है. इस बारे में पूछे जाने पर तापसी ने कहा कि “हम दोनों अपने विचार रखते हैं और दिमाग से बोलते हैं जो कि अच्छी चीज है. केवल कुछ मौकों को छोड़कर जब इसकी वजह से परेशानी भी उठानी पड़ती है. मैंने इसे सकारात्मक तरीके से कहा था और इसका मतलब अपमानजनक होना नहीं था. मैंने अक्सर कहा है कि कंगना एक ऐसी एक्टर हैं जिन्हें मैं उम्मीदों के साथ देखती हूं. ऐसे में मुझे निशाना बनाना बहुत अजीब था.”

आपको याद दिला दें कि सस्ती कॉपी से जुड़ा पूरा विवाद जजमेंटल है क्या का ट्रेलर रिलीज के बाद हुआ था. तापसी पन्नू ने अपने अंदाज में ट्रेलर की तारीफ की थी, लेकिन उसमें कंगना का नाम मेंशन नहीं किया था. यह बात कंगना की बहन रंगोली को नहीं जमीं नहीं. उनका कहना था कि कंगना का नाम लेकर तारीफ करना चाहिए था. रंगोली ने तापसी को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि ‘कुछ लोग कंगना को कॉपी करके अपनी दुकान चलाते हैं मगर वो कभी उसका नाम नहीं लिखते. यही नहीं उसकी तारीफ भी नहीं करते. तापसी इस तरह की सस्ती कॉपी करना बंद करो.”

ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 13: मशहूर एक्ट्रेस के पिता और ये टीवी एक्टर बन सकते हैं शो का हिस्सा (Father Of Popular Actress And Famous TV Actor Can Participate In Bigg Boss 13)

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli