Entertainment

तमन्ना भाटिया ने गलती से बेल की जगह दबा दिया कैमरे का स्विच, वीडियो देख मजाकिया अंदाज में फैन्स बोले- ‘कौन सा नशा किया है?’ (Tamannaah Bhatia Mistakenly Pressed Camera Switch Instead of Bell, Fans asked After Watching Video – ‘Kaun sa Nasha Kiya Hai?’)

साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) को डेट कर रही हैं और बॉलीवुड के इस लवबर्ड को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि दोनों साल 2025 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. डेटिंग और शादी की खबरों के बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो गलती से बेल की जगह कैमरे के स्विच को दबाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनके मजे ले रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उन्होंने कौन सा नशा किया है?

इसमें कोई दो राय नहीं है कि तमन्ना साउथ फिल्मों की बड़ी एक्ट्रेस हैं, लेकिन बॉलीवुड में भी उनके जलवे कम नहीं हैं. एक्ट्रेस के चाहने वाले उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं और जो सामने से उनका दीदार नहीं कर पाते हैं वो उनकी तस्वीरों और वीडियोज पर अपना प्यार लुटाते हैं. इनके सबके बीच उनका एक मजेदार वीडियो सामने आया है. यह भी पढ़ें: क्या तमन्ना भाटिया ने कर लिया है वेट गेन? कटआउट बैकलेस ड्रेस में एक्ट्रेस को देख लोग बोले- ‘कितनी मोटी लग रही है ये…’ (Has Tamannaah Bhatia Gained Weight? Seeing Actress in Cutout Backless Dress, People Said – ‘She Looks So Fat…’)

वीडियो में देखा जा सकता है कि तमन्ना से एक गलती हो जाती है, जिसके लिए फैन्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. दरअसल, तमन्ना बेल समझकर गलती से कैमरे के स्विच को दबाने लगती हैं, एक्ट्रेस को ऐसा करते देख वहां मौजूद पपाराजी उन्हें इसके बारे में बताते हैं और वो उनके बताने पर बड़ा ही स्वीट सा रिएक्शन देती हैं.

बता दें कि तमन्ना भाटिया जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के यहां पहुंची थीं और अंदर जाने से पहले वो मीडिया से रूबरू हुईं. देर होते देख उन्होंने बेल दबाकर अंदर से लोगों को बुलाना चाहा, लेकिन गलती से बेल की जगह उन्होंने वहां लगे कैमरे के स्विच को प्रेस कर दिया. इसके बाद उन्हें पपाराजी ने बताया कि मैम वो बेल नहीं कैमरा है, तब तमन्ना वहां से हट जाती हैं.

अब एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनके मजे ले रहे हैं. कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ‘कितनी अच्छी तरह से उसने उनकी बातें सुनी.’ वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर पूछा है कि ‘कौन सा नशा किया है’, जबकि तीसरे ने लिखा है- ‘मुझे खुशी है, यह सिर्फ मैं ही नहीं हूं.’ उधर चौथे ने लिखा है- ‘तो शादी कंफर्म है.’ यह भी पढ़ें: ‘वो इंसान मेरे लिए अच्छा नहीं था…’ जब हार्टब्रेक को लेकर छलका तमन्ना भाटिया का दर्द, दो बार टूट चुका है एक्ट्रेस का दिल (‘That Person Was Not Good For Me…’ When Tamannaah Bhatia’s Pain Spilled Over Heartbreak, Actress’ Heart Has Been Broken Twice)

गौरतलब है कि तमन्ना को हाल ही में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) में ‘आज की रात’ जैसे आइटम सॉन्ग में देखा गया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. अब वो जल्द ही ‘सिकंदर का मुकद्दर’ और ‘Odela 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. वहीं फैन्स अब एक्ट्रेस और विजय वर्मा की शादी का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

To be Slim, Supple, Strong and Sublime

Embark on this mother-of-all anti-ageing, fitness programmes and watch the fat melt away magically. This…

February 14, 2025

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025
© Merisaheli