न्यूज़ 18 को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने पहली बार आदर जैन संग अपने ब्रेकअप की बात की. इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वे और उनके पैरेंट्स एक्ट्रेस के को-स्टार्स संग डेटिंग की ख़बरों पर कैसे रिएक्ट करते हैं.
आखिरी बार एक विलेन (2022) में नज़र आई तारा ने अपने बारे में खुलासा करते हुए कहा- मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं हूँ. आदर जैन के साथ ब्रेकअप होने के बाद से मैं सिंगल हूँ.
आये दिन तारा के अपने कोस्टार्स के साथ डेटिंग की रूमर्स उड़ती हैं, तो उन्होंने और उनके पैरेंट्स कैसे रियेक्ट करते हैं, ये पूछने पर तारा ने खुलासा कि मेरे पैरेंट्स मुझे बिलकुल भी परेशान नहीं करते. मेरे पास वर्ल्ड के बेस्ट पैरेंट्स हैं. सुबह सवेरे जब वे मेरे बारे में कोस्टार्स के साथ डेटिंग की रूमर्स पढ़ते हैं, तो वे दोनों मेरे पास आते हैं.
हम एक कप चाय के साथ खूब हँसते हैं और एक्स, वाई या जेड के साथ मेरी जोड़ी बनने के रूमर्स के बारे में पढ़कर बहुत हँसते हैं. मेरी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले से ऐसा ही चला आ रहा है.
साल 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली तारा का नाम तब भी अपने कई को स्टार्स के जुड़ा था. तब वे बहुत खुश होती थीं. लोग उनके बारे में बहुत लिखते और बातें करते थे. तब एक्ट्रेस ने कहा- यह तो बहुत अच्छा है और वे चाहती हैं कि काश रियल लाइफ में भी चीज़ें इतनी ही अच्छी होतीं.
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…
जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…
टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)…
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) जल्द ही नाना बनने वाले हैं, क्योंकि उनकी लाड़ली…