सैफ अली खान और अमृता सिंह का लाड़ली सारा अली खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से की थी, जिसमें उनके अपोज़िट दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नज़र आए थे. फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने न सिर्फ पसंद किया था, बल्कि उन पर अपना प्यार भी लुटाया था. कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं. दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी फिल्माया गया था. सुशांत के साथ उस किस को सारा आज भी याद करती हैं और उस सीन को लेकर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में काफी दिलचस्प बात बताई थी. आइए जानते हैं.
सारा इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें बोल्ड सीन करने या बिकिनी पहनने से कोई परहेज़ नहीं है, लेकिन यह स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से होना चाहिए. फिल्म ‘केदारनाथ’से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के बीच एक रोमांटिक किसिंग सीन फिल्माया गया था, जिसे याद कर एक्ट्रेस आज भी इमोशनल हो जाती हैं. यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के दिन माथे पर तिलक लगाकर महादेव के मंदिर पूजा करने पहुंची सारा अली खान हुईं बुरी तरह से ट्रोल, किसी ने सुनाई खूब खरीखोटी तो किसी ने किया एक्ट्रेस का बचाव (Sara Ali Khan Trolled For Worshipping Lord Shiva On Mahashivratri)
एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था कि सुशांत सिंह के साथ किया गया वह किसिंग सीन काफी आसान था. इसकी वजह बताते हुए सारा ने कहा था कि जब आंखें बंद हो और आप किसी को किस कर रहे हैं तो यह इंटेस लव को दिखाने का सबसे आसान तरीका है. आपको बता दें कि इसी फिल्म के दौरान सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की डेटिंग की खबरें भी सामने आई थीं, लेकिन दोनों ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा.
बताया जाता है कि फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के दौरान सारा और सुशांत एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताया करते थे, उन्हें जब भी शूटिंग से मौका मिलता वो घूमने के लिए निकल जाते थे. इसके साथ ही दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं. यहां तक कि सेट के लोगों को भी लगने लगा था कि दोनों के बीच कुछ न कुछ चल रहा है.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान तो सारा अली खान ने खुलेआम सुशांत सिंह राजपूत की तारीफ की थी. वो हर इंटरव्यू में कहने लगी थीं कि उन्हें सुशांत से काफी कुछ सीखने को मिला है. फिल्म में सुशांत और सारा ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था और उनकी केमेस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के खत्म होने के बाद सारा और सुशांत थाईलैंड घूमने गए थे. इसके अलावा सारा अक्सर सुशांत के फार्म हाउस पर जाती थीं. यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अंकिता लोखंडे के हसबैंड को सुनने पड़े लोगों के ताने, सहनी पड़ी नफरत, अब जाकर विक्की जैन ने तोड़ी अपनी चुप्पी (Ankita Lokhande’s Husband Vicky Jain Opens Up About The Hate He Got After Sushant Singh Rajput’s Demise)
गौरतलब है कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई थी और उनका शव बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में मिला था. सारा आज भी सुशांत को काफी मिस करती हैं. हाल ही में सुशांत के बर्थडे पर सारा ने केक काटकर एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. फिलहाल सारा अली खान का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा है और दोनों को कई बार एक-दूसरे के साथ स्पॉट भी किया जा चुका है.
Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Wedding: साउथ फिल्मों के स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और…
टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surabhi Jyoti) लाइफ का नया चैप्टर एंजॉय कर रही…
Prepping for your wedding can be demanding and stressful; and falling back on stimulants such…
'श्रीमद् रामायण' धारावाहिक, जो सोनी सब पर प्रसारित होता है में सीता का क़िरदार निभाने…
चित्रपटक्षेत्र म्हटलं की कलाकारांच्या आयुष्यातील चढ-उतार आलेच. अभिनेता असो वा निर्माता चित्रपट क्षेत्रात करिअरचा विचार…
कभी ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी हॉटनेस का तड़का लगानेवाली बिल्लो रानी सना खान kSana Khan)…